Modi In France: फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों से मीटिंग, फिर अमेरिका का रुख करेंगे PM मोदी, ट्रंप को बताएंगे भारत की बात

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीएम मोदी की यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और गति एवं दिशा देगी. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. समझा जा रहा है कि भारतीय प्रवासियों सहित कई अहम मुद्दों को ट्रंप के सामने रखेंगे.
अमेरिका की यात्रा से पहले, पीएम मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे. वहां पर वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे. मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. 12 फरवरी को दोनों नेता युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे और प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ‘इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर’ प्रायोगिक रिएक्टर स्थल काडारचे का दौरा करेंगे, जिसमें भारत साझेदार है. दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सिले में भारत के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. फ्रांस की यात्रा समाप्त करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा करेंगे.
