महाराष्ट्र के नागपुर से लाकर गांजा का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
01 … संवाददाता शिवम डेहरिया
महाराष्ट्र के नागपुर से लाकर गांजा का कारोबार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 04.11.25 को देहात थाना पुलिस के आरक्षक सौरभ बघेल एवं आरक्षक बृजेश पाल कस्बा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी हेतु रवाना हुए थे। इसी दौरान गांगीवाड़ा रिंग रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि गुलाबरा निवासी प्रकाश उर्फ गुड्डा पिता अनु उईके (उम्र 48 वर्ष) सफेद रंग के थैले में अवैध रूप से गांजा लेकर पोआमा बस्ती पानी टंकी के पास बेचने की फिराक में खड़ा है।
सूचना की सत्यता पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और आरोपी को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मादक पदार्थ नागपुर निवासी मोहित मोरे द्वारा सप्लाई किया जाता था, जो छिंदवाड़ा रिंग रोड क्षेत्र में उसे गांजा उपलब्ध कराता था। इसके बाद आरोपी विभिन्न इलाकों में इसे बेचता था।
देहात थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 8/20 एवं 29 NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जबकि मोहित मोरे (नागपुर निवासी) फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
निरीक्षक गोविंद राजपूत
सहायक उप निरीक्षक संदीप राजपूत
प्रधान आरक्षक मंगल सिंह
आरक्षक सौरभ बघेल, बृजेश पाल
साइबर सेल: नितिन रघुवंशी, आदित्य रघुवंशी
02 … संवाददाता – भारत शर्मा
ईटारसी–शाहपुर हाईवे पर गौवंश तस्करी का प्रयास विफल, पुलिस ने दो आरोपी पकड़े
📍 शाहपुर/भौरा, जिला बैतूल — संवाददाता : मधुर भारत समाचार

भौरा पुलिस चौकी के स्टाफ ने रविवार 09 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौवंश तस्करी कर महाराष्ट्र ले जाने की कोशिश कर रही बोलेरो मैक्स पिकअप वाहन (MP 05 G 8695) को पकड़ लिया। वाहन से दो बैल क्रूरता पूर्वक बंधी हालत में मिले।
चौकी प्रभारी नीरज पाल तथा सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह तिलवरिया के नेतृत्व में स्टाफ आरक्षक 366 धीरज एवं आरक्षक 117 जयकिशन विश्वकर्मा ने धार बैरियर के पास फोदल ढाबा के सामने नाकाबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप को रोकने की कोशिश की गई तो वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
* गोलू पिता दीवान सिंह मर्सकोले (36 वर्ष) निवासी ग्राम पाटानदी, थाना कोतवाली बैतूल (वाहन चालक)
* इमरत पिता रमेश धुर्वे (22 वर्ष) निवासी ग्राम मलसिवनी, थाना कोतवाली बैतूल
वाहन की तलाशी में दो बैल गंभीर रूप से बंधे हुए पाए गए, जिनके चारों पैर और मुंह रस्सी से कसे हुए थे तथा चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। पशु चिकित्सक द्वारा दोनों बैलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें चोटें पाई गईं। बाद में दोनों बैलों को ग्राम बाका स्थित गौशाला में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने मौके पर—
* वाहन को गवाहों गोविंदा जाटव एवं रामदास उइके की मौजूदगी में जप्त किया
* बैलों को आरोपी इमरत धुर्वे के कब्जे से ज़ब्त किया
* दोनों आरोपियों को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील कर न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए
आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। जप्तशुदा वाहन पुलिस चौकी भौरा में सुरक्षित रखा गया है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी नीरज पाल, सउनि प्रहलाद सिंह तिलवरिया तथा चौकी भौरा का पूरा स्टाफ सक्रिय भूमिका में रहा।
