सीहोर जिले के आष्टा विधानसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है

0
WhatsApp Image 2025-08-06 at 9.11.49 PM

आष्टा विधानसभा रोड़ को लेकर सुर्खियों में

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा विधानसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है

दर्शको आपको बताना चाहेंगे कि आष्टा विधानसभा के अंतर्गत आने वाला कस्बा ग्राम पंचायत उमरदड़ से रोड को लेकर एक मामला सामने आया है

आपको बता दे ग्राम पंचायत उमरदड़ में आने वाले ग्राम नयापुरा जो की बरखेड़ी के पास बसा हुआ है जो कि लगभग नयापुरा की कुल आबादी लगभग 1000 है जो कहीं समय से रोड से वंचित है

दर्शको सवाल यह उठता है ग्राम पंचायत में आने वाला रोड जो की सरपंचों के लगभग 3 साल कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अभी तक चालू नहीं हुआ है

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच को बोलते हैं तो वह कहते हैं कि आपका रोड बन चुका है और जब बन चुका है तो रोड कहां है

रोड को लेकर नयापुरा ग्राम वासियों ने आज। आष्टा एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सोपा

हालांकि आष्टा एसडीएम के द्वारा आश्वासन दिया गया है

वही धरना आंदोलन में देवी सिंह बंजारा प्रेम सिंह बंजारा विष्णु बंजारा भादर बंजारा हीरालाल गोरेलाल लक्ष्मण सिंह हेमसिंह सभी नयापुरा ग्राम WASI मौजूद रहे

जब एम बी न्यूज़ भारत के संवाददाताओं के द्वारा पूछा गया तो देवी सिंह बंजारा ने बताया की रोड का निराकरण जल्दी नहीं हुआ तो हमारा अगला कदम रोड जाम करना होगा

रोड नहीं होने के कारण कही समस्याओं का सामना करना पड़ता है कभी-कभी बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से पहले ही गम्भीर हालात हो जाती है

महिला और बुजुर्गों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

सरपंच को कई बार अवगत कराया गया लेकिन सरपंच द्वारा अनदेखा करा गया

देशभर की तमाम खबरें देखने के लिए बने रहे एम बी न्यूज़ भारत के साथ

न्यूज़ सोर्स : मधुर भारत समाचार (संपादक)- माखन चौहान मो. 8871130606

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *