राजस्थान स्टेट हेड शफी खान
लोकेशन बाड़मेर
नहीं रहे कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी चार बार रह चुके हैं सांसद

कांग्रेस-नेता और 4 बार सांसद रहे कर्नल सोनाराम का निधन:दिल्ली के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, सीने में दर्द के बाद हुए थे एडमिट
बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में बुधवार रात को निधन हो गया। वे बुधवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के पास किसी मीटिंग में शामिल होने गए थे।
सीने में दर्द होने पर वे खुद गाड़ी में बैठकर अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उनका ऑपरेशन भी हुआ। लेकिन रात करीब 11:15 बजे उनका निधन हो गया।
न्यूज़ शोर्स , ( MB ) मधुर भारत समाचार संपादक माखन चौहान , Mo . 8871130606
