जन शिक्षा केंद्र सिद्धिकगंज में शैक्षिक संवाद सम्पन्न

0
WhatsApp Image 2025-08-30 at 9.50.52 PM

MB NEWS BHARAT 

सिद्धिकगंज, 30 अगस्त 2025। जन शिक्षा केंद्र सिद्धिकगंज में शनिवार को एक महत्वपूर्ण शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया। यह संवाद दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चला और इसमें शिक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विमर्श हुआ।

संवाद में सहजकर्ता बीएसी मनोज विश्वकर्मा, जन शिक्षक कमल किशोर वर्मा, सहजकर्ता विजय सिंह सौलंकी एवं निलेश वर्मा शामिल हुए। साथ ही शिक्षक राजेश व्यास, मदन यादव सहित क्षेत्र के लगभग 30 शिक्षक उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से अपनी राय रखी और अनुभव साझा किए।

बैठक का मुख्य फोकस विद्यालयों की छात्र उपस्थिति, शिक्षण पद्धतियों की गुणवत्ता, विद्यालयों की आधारभूत संरचना और शैक्षणिक योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर रहा। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि शिक्षा को समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाना ही सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता है, और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिक्षकों तथा समुदाय की सहभागिता अनिवार्य है।

संवाद के दौरान वक्ताओं ने शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से योगदान दें। शिक्षकों को यह भी प्रेरित किया गया कि वे केवल कक्षा तक सीमित न रहें, बल्कि बच्चों की समग्र प्रगति और व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान दें।

दूसरी ओर, उपस्थित शिक्षकों ने जमीनी स्तर की चुनौतियाँ भी सामने रखीं—जैसे संसाधनों की कमी, विद्यालयों में बच्चों की अनियमित उपस्थिति, और ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता का अभाव। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए सुझाव दिए कि यदि समुदाय और प्रशासन मिलकर सहयोग करें, तो शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार किया जा सकता है।

अंत में, जन शिक्षा केंद्र सिद्धिकगंज का यह शैक्षिक संवाद सार्थक निष्कर्षों और ठोस सुझावों के साथ सम्पन्न हुआ। उपस्थित शिक्षकों और अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि इस तरह की पहल आगे भी होती रहेगी, ताकि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाया जा सके।

न्यूज:सोर्स ( MB ) मधुर भारत समाचार संपादक माखन चौहान मो- 8871130606

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *