क्लब के बाउंसर्स द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने, घूरने व गलत कमेंट पास करने और महिला के साथी के साथ मारपीट करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार।

01 . संवददाता – सतीश कौशिक
अब तक इस अभियोग में पुलिस टीम द्वारा कुल 05 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार।
दिनांक: 11 सितम्बर 2025
▪️दिनांक 08.06.2025 को एक महिला ने पुलिस थाना DLF सैक्टर-29, गुरुग्राम को पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 08.06.2025 को यह अपनी ड्यूटी करके घर लौट रही थी, तभी रास्ते में मिराज क्लब के बाउंसर्स व स्टॉफ उसे घूरने लगे और गंदे कमेंट पास करते हुए “होटल चलोगी और अगर नहीं चलेगी तो तेरा रेप कर देंगे” कहने लगे। ये बात इसने अपने क्लब (ह्यूमन नाइट क्लब) के मालिक से बताई तो इसके सर मिराज क्लब के मालिक व मैनेजर से बात करने गए तो उनके बाउंसर्स (अनिल, रोहित, एकलव्य, प्रकाश व अन्य 04 व्यक्ति) ने इसके सर के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना DLF सैक्टर-29, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
◼️ अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.09.2025 को हौज खास, दिल्ली से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल 01 आरोपी को काबू किया गया। आरोपी की पहचान प्रकाश (उम्र 19 वर्ष) निवासी गांव मुनिरका बसंत कुंज, दिल्ली के रूप में हुई।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में पीड़ितो द्वारा क्लब में आकर गाली-गलौज करने पर इन्होंने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया गया था।
◼️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अब तक कुल 05 आरोपियों की गिरफ्तार/शामिल अनुसंधान किया जा चुका है।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी से इनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों के अन्य साथी आरोपियों को भी काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार/शामिल अनुसंधान किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606
02
विश्व आत्महत्या रोकथाम पखवाड़े के अवसर पर आज जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (DMHP) गुरुग्राम की टीम ने सूरज डिग्री कॉलेज, गुरुग्राम में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आत्महत्या जैसी गंभीर सामाजिक व मानसिक स्वास्थ्य समस्या के प्रति संवेदनशील बनाना और रोकथाम के उपायों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का संचालन मानसिक स्वास्थ्य टीम ने वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. अजय के नेतृत्व में किया। टीम में डॉ. उपासना दहिया (मेडिकल ऑफिसर), श्री हरि राज (एम.एंड.ई.ओ.), डॉ. सचिन खाताना (क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट), श्री संजीव सोनी (सायकिएट्रिक सोशल वर्कर) तथा श्री नरेंद्र यादव (सोशल वर्कर) शामिल रहे।
सूरज डिग्री कॉलेज की ओर से निदेशक श्री आनंद प्रसाद, प्राचार्य डॉ. भावना, प्रो. डॉ. निर्मला (रसायनशास्त्र विभाग), डॉ. योगेश वर्मा (समाजशास्त्र विभाग), श्रीमती अनामिका (अंग्रेज़ी विभाग) और सुश्री राखी (रसायनशास्त्र विभाग) ने अपने विचार साझा किए।
आत्महत्या की पहचान के लक्षण – डॉ. सचिन खाताना
अपने संबोधन में डॉ. सचिन खाताना ने आत्महत्या की पहचान करने वाले प्रमुख लक्षणों (Suicide Warning Signs) पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने की प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्ति अक्सर लगातार उदासी, निराशा या हताशा महसूस करते हैं, जीवन जीने का कोई उद्देश्य न दिखने की बात करते हैं, बार-बार “अब जीने का कोई मतलब नहीं” जैसी बातें कहते हैं।
इसके अलावा, ऐसे लोग अकेलेपन को अधिक पसंद करने लगते हैं, परिवार व मित्रों से दूर रहने लगते हैं और सामाजिक गतिविधियों से बचते हैं। उनके व्यवहार, स्वभाव और दिनचर्या में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है – जैसे चिड़चिड़ापन, गुस्सा, नींद की समस्या, नशे का बढ़ता सेवन या पढ़ाई/काम में रुचि का घटना। डॉ. खाताना ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि इन संकेतों को हल्के में न लें और समय रहते ऐसे व्यक्ति की मदद करने का प्रयास करें।
आत्महत्या रोकथाम के उपाय – डॉ. उपासना दहिया
इसके बाद डॉ. उपासना दहिया ने आत्महत्या रोकथाम के उपायों (Suicide Prevention Strategies) पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आत्महत्या की रोकथाम के लिए सबसे पहला कदम है व्यक्ति की भावनाओं को सुनना और समझना। यदि कोई व्यक्ति बार-बार नकारात्मक विचार व्यक्त करता है, तो उससे संवेदनशीलता के साथ बात करनी चाहिए और उसकी परेशानियों को गंभीरता से लेना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि मानसिक तनाव या अवसाद की स्थिति में समय पर परामर्श (Counseling) लेना बेहद जरूरी है। परिवार, मित्र और शिक्षक सहयोगी भूमिका निभाकर ऐसे व्यक्ति को मदद के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
डॉ. दहिया ने बताया कि आत्महत्या रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबरों, परामर्श सेवाओं और जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जैसे सरकारी संसाधनों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को तनावपूर्ण परिस्थितियों में योग, व्यायाम, रुचि आधारित गतिविधियों का सहारा लेना चाहिए और सकारात्मक सोच विकसित करनी चाहिए।
कॉलेज प्राचार्य का संदेश
इस अवसर पर सूरज डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. भावना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा का दायित्व है कि वे अपने साथियों का ध्यान रखें और यदि कोई साथी मानसिक संकट से गुजर रहा हो तो उसकी मदद करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि “एक छोटी सी संवेदनशील पहल भी किसी की जिंदगी बचा सकती है।”
कार्यक्रम का आरंभ और समापन
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री संजीव सोनी ने किया, जिन्होंने आत्महत्या जैसी ज्वलंत समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके रोकथाम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में श्री हरि राज ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे हर एक जीवन को बचाने में अपना योगदान दें और समाज को आत्महत्या-मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।
न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606
03
भाकियू ने यूको बैंक के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, फूंका पूतला
किसानों पर नही आने दूंगा आंच: रतनमान
कर्जदार किसानों की भूमि, घर को नही होने देंगें नीलाम: भाकियू
केंद्र सरकार कर रही है किसानों के साथ भेदभाव
करनाल, 11 सितंबर(): भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के बैनर तले किसानों ने एकजूट होकर करनाल की सडक़ों पर भारी संख्या में उतर कर प्रदर्शन कर यूको बैंक के खिलाफ जोरदार ढंग से रोष जाहिर किया। प्रदर्शन के बाद ओल्ड जी टी रोड स्थित यूको बैंक के आंचलिक कार्यालय के बाहर किसानों ने बैंक के पूतले का दहन भी किया गया। किसानों का आरोप है कि बैंक द्वारा एक किसान को दिए गए कर्ज की अति देय की मांग की जा रही है। जो सही नही है। जबकि किसान ने दिए कर्ज से दो गुणा से ज्यादा राशी बैंक को अदा भी कर चुका है। इसके उपरांत भी बैंक द्वारा दिए गए कर्ज से चार गुणा राशी लौटाने का किसान पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। बैंक के संबंधित अधिकारियों द्वारा किसान की करीब 6 एकड काश्त भूमि पर कब्जा किए जाने की धमकी दी जा रही है। प्रदर्शन से पूर्व किसानों ने किसान भवन में पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र घुम्मन की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया। किसान पंचायत में गांव कोहंड के बैंक से पीडि़त किसान मदन पाल रावल ने अपनी व्यथा सुनाई। किसान भवन से घंटा घर चौंक से होते हुए बैंक की अर्थी निकाल कर यूको बैंक के आंचलिक कार्यालय के बाहर लुटेरा बैंक मुर्दाबाद के नारे लगा कर पूतले का दहन किया। इस अवसर पर भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि जनपद के गांव कोहंड के किसान मदनपाल के पिता हथीरथ प्रकाश ने यूको बैंक की शाखा पानीपत से वर्ष 2013 में मुर्गी फार्म बनाने के लिए करीब एक करोड 47 लाख रूपए का कर्ज लिया गया था। इस दौरान वर्ष 2016 में हथीरथ प्रकाश का निधन हो गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वर्ष 2020 तक किसान मदनपाल बैंक को करीब 2 लाख 35 लाख रूपए कर राशी की कर्ज की अदायगी भी कर चुेा था। वर्ष 2020 में आई कोरोना महामारी के कारण किसान मदनपाल सहित अन्य क्षेत्र के मुर्गी फार्म बर्बाद हो गए। जिसके चलते किसानों की आर्थिक स्थिति बदहाल होंने कारण बैंक का लेनदेन टूट गया। अब बैंक द्वारा मदनपाल से 5 करोड 80 लाख रूपए के कर्ज चुकाने की मांग की जा रही है। मान ने कहा कि मदनपाल बैंक के इस रवैये के कारण परेशानी की स्थिति में जीने को मजबूर है। मान ने कहा कि एक ओर तो सरकार साहुकारों के लाखों करोड के बकाया कर्ज माफ की रही है, दूसरी ओर कर्ज में डूबे किसानों की जमीन व घरों को नीलाम करवा रही है। यह सीधे सीधे किसानों के साथ नाइंसाफी है। जिसे सहन किया जाएगा। इसके लिए और कड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसानों ने कहा कि मदनपाल की भूमि को किसी भी स्थ्तिि में बैंक द्वारा नीलाम नही होंने दिया जाएगा। रतनमान ने कहा कि आने वाली 16 सितंबर को इस मसले को लेकर भाकियू का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करनाल के उपायुक्त उत्तम सिंह से भेंट करेगा। उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस मसले के समाधान हेतू मांग भी की जाएगी। इस अवसर पर महताब कादियान, शाम सिंह मान, सुरेंद्र सागवान, धनेतर राणा, पूर्व डीएसपी देशराज सिंह, बलबीर तेवेतिया, दिलावर सिंह, यशपाल राणा, जोगिंद्र झींडा, नेकी राम, राम दुरेजा, राम फल नरवाल, रणबीर कतलाहेडी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।
कैप्शन:- यूको बैंक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसान।
न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606
04
गुरुग्राम में मेगा स्वच्छता अभियान: मुख्यमंत्री नायब सैनी और विधायक मुकेश शर्मा ने किया श्रमदान
गुरुग्राम, 11 सितंबर: “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025” के अंतर्गत आज गुरुग्राम में भव्य मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की अगुवाई स्वयं मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी ने की। उनके साथ गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा जी और हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी जी और विधायक मुकेश शर्मा जी ने लोगों के साथ मिलकर सोहना चौक और सेक्टर-52 स्थित आरडी मॉल के पास सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वच्छता हर नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी है। स्वच्छ गुरुग्राम से ही स्वच्छ हरियाणा और स्वच्छ भारत का निर्माण होगा। हमें अपने घर, गली और मोहल्ले को साफ रखना होगा, तभी आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण मिल पाएगा।”
गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वर्गों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा, “आज मुख्यमंत्री जी के साथ श्रमदान कर हमने गुरुग्रामवासियों को श्रमदान कर हमें स्वच्छता का संदेश दिया है। स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की कुंजी है। हम सबने मिलकर गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया है। इस अभियान को केवल एक दिन की गतिविधि न मानकर, इसे आदत और जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा।”
नगर निगम गुरुग्राम और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की मदद से शहर के 46 अलग-अलग स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। RWAs, NGOs, धार्मिक संगठनों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह सफाई कर लोगों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने, कचरे का सही निस्तारण करने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सोहना विधायक तेजपाल तंवर, जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, नगर निगम के पार्षदगण, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए श्रमदान किया और गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606
06
जनता की सेवा करना ही भाजपा का संस्कार है : पंडित मोहन लाल बड़ौली
नायब सरकार पड़ोसी राज्यों की मदद के लिए हर समय तैयार : बडौली
चंडीगढ़, 11 सितंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने गुरुवार को सोनीपत स्थित भाजपा कार्यालय स्वर्ण कमल से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री से भरी गाड़ियों को पंजाब के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही भाजपा का संस्कार है। संकट की इस घड़ी में सरकार और संगठन बाढ़ पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ा है।
राहत सामग्री रवाना करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि नायब सरकार पड़ोसी राज्यों की मदद के लिए हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जम्मू कश्मीर, पंजाब और हिमाचल राज्य की 5-5 करोड़ रुपये की मदद की है। हरियाणा से सैकड़ों ट्रक राहत सामग्री पड़ोसी राज्यों में भेजे जा चुके हैं और अभी भी राहत सामग्री भेजना जारी है।
श्री बड़ौली ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जा रही राहत सामग्री मानवीय संवेदना की कड़ी है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश विकास के पायदान पर आगे बढ़ रहा है। आपदा आती है, लेकिन उससे निपटने के लिए भाजपा सरकारें और कार्यकर्ता तुरंत राहत कार्य शुरू कर देते हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों से राहत सामग्री के ट्रक लगातार रवाना किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय मंत्रि मंडल का दल हरियाणा का दौरा करेगा और यहां हुए बाढ़ के नुकसान का आंकलन करके रिपोर्ट केंद्र व राज्य सरकार को सौंपेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक नागरिक को जिसका जैसा नुकसान हुआ है नायब सरकार पूरा मुआवजा देगी।
इस अवसर पर सोनीपत के जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, विधायक निखिल मदान, सोनीपत नगर निगम मेयर राजीव जैन, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी एवं अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606