संवाददाता :- मुकेश अहिरवार
कृषक हित में ई-मंडी रिपोर्ट: काला पीपल मंडी समिति ने जारी की दैनिक आवक व भावों की जानकारी
शाजापुर(म.प्र.) | कृषि उपज मंडी समिति काला पीपल, जिला शाजापुर द्वारा आज की दैनिक अनुमानित ई-मंडी आवक एवं भाव की जानकारी जारी की गई। यह पहल किसानों को पारदर्शी बाजार भाव की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है, जिससे वे अपने उत्पाद का सही मूल्य प्राप्त कर सकें। मंडी सचिव ने बताया कि यह जानकारी प्रतिदिन किसानों को ई-मंडी पोर्टल एवं सूचना पट्टों के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों से अपील की गई है कि वे मंडी की इस पारदर्शी व्यवस्था का लाभ लें और अपनी उपज का विक्रय उचित मूल्य पर सुनिश्चित करें।
यह प्रयास न केवल किसानों को बाज़ार के बदलते रुझानों से जोड़ता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं जागरूक भी बनाता है।

न्यूज़ सोर्स : मधुर भारत समाचार (संपादक)- माखन चौहान मो. 8871130606
