विष्णु गार्डन की जनता को विष देने जैसा है वहां सड़ता गंदा पानी: पंकज डावर

01 . संवददाता – सतीश कौशिक
चार महीने से गलियों में सड़ रहा है गंदा पानी
बड़े बुजुर्ग घरों में हुए कैद, जनप्रतिनिधि हुए गायब
गंदे पानी से होकर लोगों को अपना काम पर जाना पड़ रहा
स्कूल जाने वाले बच्चों को भी रोज झेलनी पड़ रही दिक्कत
गुड़गांव। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने कहा कि बीजेपी साकार की नाकामियों का नरक अगर किसी को देखना है तो विष्णु गार्डन आ सकते हैं। विष्णु गार्डन विष गार्डन बन चुका है। यहां नरक भी नजर आ जाएगा और बेशर्म बीजेपी सरकार की नाकामी से नरक में रह रहे लोग भी नजर आ जाएंगे।
रविवार को विष्णु गार्डन में लोगों के बुलावे पर वहां की समस्या देखने पहुंचे पंकज डावर ने कहा कि हकीकत में ही बीजेपी सरकार ने गुड़गांव को नरक बना दिया है।
बीजेपी के जो नेता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर गुड़गांव के विकास को पंख लगाने की बात कह रहे थे, उन्होंने पंख लगाने की बजाय पंख काट दिए हैं।
विष्णु गार्डन की बदहाली देखकर उन्होंने कहा कि गुड़गांव को पेरिस बनाने का सपना दिखाकर बीजेपी सरकार में गर्त में धकेल दिया है। कहने को भगवान विष्णु के नाम से विष्णु गार्डन है, लेकिन यह गार्डन विष गार्डन बना दिया गया है। यहां की गलियों में कई महीने से गंदा पानी सड़ रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि टैक्स लेकर सुविधाएं देने वाला नगर निगम कहां है। गंदे पानी में पैदा होने वाले मच्छरों को मारने की दवा डालने वाला स्वास्थ्य विभाग कहां है। कहा है बीजेपी के वो नेता जो वोट मांगने आए थे और झूठे वायदे कर के गए थे।
पंकज डावर के समक्ष विष्णु गार्डन के बुजुर्ग, महिलाएं और अन्य लोगों ने जब आपबीती बताई तो यह अहसास हुआ कि वे अपने घरों के आगे हर सांस, हर पल नरक झेल रहे हैं। लोगों के साथ गंदे पानी में चलकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने विरोध जाहिर करते हुए कहा कि जब एक जगह पानी खड़े खड़े हरा हो जाता है तो वह बीमारियों फैला देता है। बड़े बड़े फ्लेक्स लगाकर लोगों को अपने घरों के आसपास गंदा पानी न खड़ा होने की हिदायत तो दी जाती है, लेकिन नगर निगम गलियों में भरे गंदे पानी को निकालने नहीं आता। शहर को समस्याओं से मुक्त करके सबका जीवन सही बनाने की बात कहने वाली बीजेपी की झूठी सरकार और सरकार में मंत्री, विधायक चुनाव के बाद गुड़गांव की जनता से दूरी बना चुके हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर गुड़गांव को विकास में चार चांद लगाने वाले बीजेपी के नेताओं ने चुनाव के बाद अपनी शक्ल भी नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि सूरत नगर से भी बुरे हालत विष्णु गार्डन के हैं। पंकज डावर ने कहा कि सिर्फ ये दो कॉलोनी ही नहीं गुड़गांव की हर कॉलोनी, हर सड़क बदहाल है।
उन्होंने कहा कि गुड़गांव की सूरत सही करने की बजाय सूरत बिगड़ दी गई है। बीजेपी के नेता सिर्फ अपने संगठन में बैठकों का रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं। ऐसी कमरों से बाहर निकलकर वे यह नहीं देखते कि जिस जनता से उन्होंने विकास के वादे किया थे उन वादों को भी पूरा कर दें। पंकज डावर ने मुख्यमंत्री, विधायक, पार्षद, बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत उन सभी नेताओं को विष्णु गार्डन के पानी में चलने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को तभी पता चलेगा कि यह की जनता कितनी समस्या झेल रही है।
पंकज डावर ने कहा कि बीजेपी सरकार में जरा सी भी नैतिकता बची है तो गुड़गांव के हर वार्ड में अपने पार्षदों से पूछकर वहां की परेशानियों का हल कर दे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो जनता में विद्रोह पैदा होगा। लोगों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बीजेपी की नकारा ट्रिपल इंजन सरकार की पोल खोलेगी।
इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने भी पंकज डावर के समक्ष कहा कि वे कई बार डीसी, निगम कमिश्नर को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक बुजुर्ग ने कहा कि जो विधायक बने हैं वे पूरे गुड़गांव के विधायक हैं। वे उनकी इस समस्या को दूर करवाएं, ताकि लोगों को नरक जैसे जीवन से छुटकारा मिले। विकास के नाम पर वोट मांगे थे और जनता ने भरोसा कर के वोट दिया। अब बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को भी जनता के भरोसे पर खरा उतरना चाहिए।
न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606
02 . संवददाता – सतीश कौशिक \ गुरुग्राम, 14 सितंबर: विधायक मुकेश शर्मा ने शनिवार को वार्ड-28 स्थित शिव नगर कॉलोनी में पार्क नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही, उन्होंने राम नगर स्थित पार्क के जीर्णोद्धार कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, मातृशक्ति, बुजुर्गों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विधायक का स्वागत किया।
नवीनीकरण के अंतर्गत पार्कों में हरियाली, स्वच्छता और आधुनिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि ये पार्क न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाएँगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करेंगे।
उन्होंने आगे कहा – “स्वच्छ, स्वस्थ और हरित गुरुग्राम हमारा संकल्प है। इस दिशा में उठाया गया हर कदम आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा।”
न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606
03 . संवददाता – सतीश कौशिक \ भाजपा सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर कर रही है काम : पंडित मोहन लाल बड़ौली
सेवा पखवाड़ा महज पार्टी कार्य नहीं, बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है : बड़ौली
पानीपत में एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता की अघ्यक्षता में हुई एससी मोर्चा की प्रदेश विस्तारित कार्य समिति की बैठक
एससी मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री कृष्ण बेदी, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता रहे मौजूद
चंडीगढ़, 14 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। यह सेवा पखवाड़ा महज पार्टी कार्य नहीं, बल्कि जनसेवा का जनांदोलन है, इसलिए सभी कार्यकर्ता ‘‘सेवा परमो धर्मः’’ में रम जाए और जनता के बीच जाकर लोगों की सेवा करें। श्री बड़ौली रविवार को पानीपत में एससी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय विस्तारित कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा एससी मोर्चा की प्रदेश विस्तारित कार्यसमिति की बैठक एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता की अध्यक्षता में पानीपत के सेक्टर-25 में हुई। बैठक में सेवा पखवाड़ा के दौरान होने वाले दर्जनभर कार्यक्रमों की योजना रचना पर चर्चा हुई। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, एससी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राजेश लाबड़ियां, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट आदि मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत जनसेवा करेंगे। श्री बड़ौली ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पार्टी ने पीएम मोदी के जन्म दिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में जनसेवा का संकल्प लिया है। हमें मोदी और नायब सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर जाना है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की नायब सरकार की साफ नीयत और नीति को बताना है। पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के जरिए आम जनता से संपर्क, संवाद करना है।
श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा की विचारधारा राष्ट्रहित, सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा पर आधारित है, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत जैसे विचारों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना हमारी जिम्मेदारी है। श्री बड़ौली ने कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है। पीएम मोदी की नीतियों और नेतृत्व ने भारत को एक नई दिशा दी है। विश्व में मोदी की भूमिका एक विश्व नेता के रूप में उभरी है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नायब सरकार प्रदेश में सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से जनता का विश्वास जीत रही है। हमें अपने-अपने जिलों, मंडलों और बूथ स्तर पर जनता के बीच जाकर मोदी और नायब सरकार की उपलब्धियां बतानी है और लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना है। श्री बड़ौली ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा के कार्य होंगे। रक्तदान शिविर, एक पेड मां के नाम अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम सभी बूथों पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सेवा के कार्यों में भाग लेते हुए लोगों की मदद करें।
मोदी मैराथन के जरिए देंगे नशा मुक्ति का संदेश : पंवार
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि नायब सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर जिला में मोदी मैराथन होगी जिसमें हजारों युवा भाग लेकर नशा मुक्ति का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश को नशा से मुक्त कराने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। श्री पंवार ने कहा कि बूथ स्तर पर स्वास्थ्य जांच कैंप, दिव्यांग सम्मेलन और शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के उत्थान के लिए नायब सरकार लगातार काम कर रही है।
सेवा पखवाड़ा में हमें जनता का भरोसा जीतना है : लाल सिंह आर्य
एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है और जिन इन योजनाओं का सीधा लाभ हमें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें मोदी और नायब सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर जाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह सेवा पखवाड़ा ऐतिहासिक होगा।
लाल सिंह आर्य ने कहा कि हमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के साथ संपर्क, संवाद करते हुए जनता का विश्वास जीतना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित भारत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, रात दिन परिश्रम कर रहे हैं। देश में जनहित की अनेकों योजनाएं चल रही हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है। अगर किसी व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है तो उसे सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करें।
एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता ने सभी नेताओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एससी मोर्चा के सभी कर्मठ कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के दौरान पीएम मोदी और सीएम नायब सैनी सरकार की नीतियों को घर-घर तक लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनसेवा के साथ-साथ बूथों को और अधिक मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान हमें बूथों पर लोगों से संवाद करते हुए पार्टी की विचारधारा से भी जोड़ने का काम करना है। सेवा पखवाड़ा के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक हमें रौपित करने हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सौदा, मक्खन सिंह, बंतो कटारिया, सुमन बहमणी मेयर यमुनानगर, कोमल सैनी मेयर पानीपत, पूर्व मंत्री जगदीश नायर, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व मंत्री विशंभर वाल्मीकि, पूर्व मंत्री सरिता नारायण, पूर्व विधायक रजनवीर बरार, पूर्व विधायक ईश्वर, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, चेयरमैन राकेश, कप्तान सिंह कवलजीत कौर चेयरमैन, चेयरमैन विजय, प्रदेश सचिव कुमारी प्रशांत सांवरिया, प्रदेश सचिव महेश, प्रदेश के पदाधिकारी, सभी जिलों के अध्यक्ष व सभी जिलों के प्रभारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
04 . संवददाता – सतीश कौशिक \ प्रधानमंत्री जी ने वादा निभाया किया ऐतिहासिक जीएसटी सुधार-सुनीता दुग्गल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से किए वादे को निभाया, जीएसटी में किया ऐतिहासिक सुधार-सुनीता दुग्गल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जीएसटी में किए गए ऐतिहासिक सुधार से देश का हर नागरिक हुआ खुश-सुनीता दुग्गल
जीएसटी में सुधार 21वीं सदी का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म – सुनीता दुग्गल
सिरसा लोकसभा से पूर्व सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या सुनीता दुग्गल ने आज जीएसटी रिफॉर्म पर गुरुग्राम भाजपा जिला कार्यालय गुरुकमल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी में हुए ऐतिहासिक सुधार से देश का हर वर्ग बेहद खुश हैं, जीएसटी के सरलीकरण से देश की जनता कें जीवन में गुणवत्ता का सुधार होने के साथ-साथ देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
सुनीता दुग्गल ने जीएसटी में हुए सुधार को 21वीं सदी का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म बताया हैं, उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के विकास को गति देने और हर नागरिक को सुविधा देने के अपने प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बहुत बड़ा फैसला किया हैं, सुनीता दुग्गल ने कहा कि ये सिर्फ जीएसटी कटौती नहीं ये सबसे बड़ा सुधार हैं, देश की जनता को दिवाली का बोनस मिल गया हैं, अब देश मे सिर्फ दो ही स्लैब 5% और 18 % होंगे, सिर्फ कुछ लग्जरी और सिन गुड्स 40% की ब्रैकेट में होंगे। सुनीता दुग्गल ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खाद्य पदार्थों, आवश्यक वस्तुओं, ऑटोमोबाइल, कृषि इनपुट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला पर जीएसटी दरों में व्यापक कटौती की घोषणा की।
56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को समाप्त करने का फैसला किया गया। बैठक में जीएसटी दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब में तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया।
जीएसटी सुधार के फायदे
आवश्यक वस्तुओं के मामले में दैनिक घरेलू उपयोग की वस्तुओं की कीमत अब कम होगी। हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप बार, टूथब्रश और शेविंग क्रीम जैसे उत्पाद, जिन पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब 5 प्रतिशत के दायरे में आ जाएंगे। देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी को पूरी तरह से हटाने की घोषणा की। किसानों और कृषि क्षेत्र को इन सुधारों से काफी लाभ होगा, क्योंकि ट्रैक्टर के टायर और पुर्जे, जिन पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब केवल 5 प्रतिशत की दर से कर लगेगा, जबकि ट्रैक्टरों पर भी कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया हैं जिससे किसान भाइयों को बहुत फायदा होगा।
आज की इस प्रेसवार्ता में भाजपा गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला महामंत्री मनीष सैदपुर, भाजपा सी.ए. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नितिन बंसल, नेक्स्ट जेन जीएसटी कार्यक्रम के गुरुग्राम जिला संयोजक एवं जिला सचिव प्रकाश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी हितेश चौधरी, मीडिया सह प्रभारी राजन चौहान, वरुण चौहान एवं पीयूष सैनी उपस्थित रहें।
05 . संवददाता – सतीश कौशिक \ शिक्षक-प्रशिक्षिका सविता रानी को रेवाड़ी में किया गया सम्मानित
रेवाड़ी,सतीश कौशिक। प्रगतिशील शिक्षण ट्रस्ट नारनौल एवं डॉ. प्रदीप शर्मां स्मृति समिति रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में रेवाड़ी की जाट धर्मशाला में भव्य राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेताओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष पी.के. शर्मा रहे। रेडक्रॉस हरियाणा के महासचिव महेश जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रेवाडी के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष यादव उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की संयोजिका शोभा भारद्वाज ने प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल की सहायता से राज्य भर से चुने हुए शिक्षकों का सम्मान किया। यह कार्यक्रम शिक्षाविद स्वर्गीय डॉ प्रदीप शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया व इस अवसर पर राज्य भर से चुने गए कुल 55 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। गुरुग्राम जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम से शिक्षक -प्रशिक्षिका श्रीमती सविता रानी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि शिक्षक प्रशिक्षिका 85% डिफरेंटली एबल्ड हैं फिर भी वह शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत हर कार्य में बढचढ कर भाग लेती हैं। वह जिले की सतत् विकास लक्ष्यों की समन्वयक भी हैं।
पीएसटीई विंग ईंचार्ज रहते हुए उन्होंने हजारों बच्चों को विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया ताकि वो भविष्य में बेहतर शिक्षक बन सकें।
06 . संवददाता – सतीश कौशिक \ आत्महत्या रोकथाम सप्ताह : बदलती जीवनशैली और बचाव के उपाय
आज दिनांक 16.09.2025 को जिला मानसिक टीम ने डॉ0 अजय की अध्यक्षता में एलेन करियर इंस्टीट्यूट में बच्चों को आत्म हत्या रोकथाम हेतु जागरूक किया जिसमें डॉ0 अजय के अतिरिक्त डॉ0 उपासना दहिया , श्री हरि राज, श्री संजीव सोनी व विवेक चंद पांडे ने भी योगदान दिया।
— डॉ. अजय, मनोचिकित्सक एवं उप-सिविल सर्जन
आज की तेज़-रफ्तार जिंदगी ने इंसान को जहां अनेक सुविधाएँ दी हैं, वहीं मानसिक तनाव और अवसाद जैसी चुनौतियाँ भी बढ़ा दी हैं। आधुनिक जीवनशैली में हर व्यक्ति समय के साथ दौड़ता दिखाई देता है। प्रतिस्पर्धा, कैरियर बनाने की होड़, अधिक पैसा कमाने का दबाव और सामाजिक प्रतिष्ठा बनाए रखने की चिंता, इन सबने मिलकर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है।
भागदौड़ भरी जिंदगी और मानसिक दबाव
आज का विद्यार्थी हो या नौकरीपेशा व्यक्ति, हर कोई समय से आगे बढ़ने की कोशिश में जी रहा है। दिन-प्रतिदिन बढ़ते कार्यभार, रिश्तों में समय न दे पाने की स्थिति, और आर्थिक असुरक्षा ने मनुष्य के भीतर तनाव और अकेलेपन की भावना को जन्म दिया है। यह मानसिक दबाव धीरे-धीरे अवसाद (डिप्रेशन) में बदल जाता है और आत्महत्या जैसी दुखद प्रवृत्ति को जन्म देता है।
सोशल मीडिया की बढ़ती प्रवृत्ति
सोशल मीडिया ने जहां लोगों को जोड़ने और जानकारी साझा करने का नया साधन दिया है, वहीं इसके दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं। लगातार तुलना की प्रवृत्ति, लाइक और कमेंट के आधार पर आत्ममूल्यांकन करना, और आभासी दुनिया में दिखावटी जीवन जीने की प्रवृत्ति युवाओं में मानसिक असंतुलन पैदा कर रही है। कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, नकारात्मक टिप्पणियाँ और दूसरों से अपनी तुलना करना व्यक्ति के आत्मविश्वास को तोड़ देता है।
पैसे कमाने की होड़
भौतिकवादी सोच ने यह मान्यता स्थापित कर दी है कि ज्यादा पैसा ही सफलता और खुशहाली की कुंजी है। ऐसे में युवा वर्ग जल्दी अमीर बनने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन जब अपेक्षाएँ पूरी नहीं होतीं तो वे हताशा और निराशा से घिर जाते हैं। यह निराशा कई बार आत्महत्या जैसे गंभीर कदम तक ले जाती है।
आत्महत्या से बचाव के उपाय
आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। यह समस्या का अंत नहीं बल्कि और अधिक दुःख का कारण बनता है। इससे बचने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे—
मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें – जैसे हम शारीरिक बीमारियों का इलाज कराते हैं, वैसे ही मानसिक तनाव, अवसाद या चिंता की स्थिति में मनोचिकित्सक या काउंसलर से परामर्श लें।
परिवार और मित्रों से जुड़ाव बनाए रखें – कठिन परिस्थिति में अपने विचार साझा करें। खुलकर बात करना तनाव को कम करता है।
सोशल मीडिया का सीमित प्रयोग करें – इसे केवल जानकारी और सकारात्मक उपयोग के लिए अपनाएँ, तुलना और दिखावे की प्रवृत्ति से बचें।
जीवनशैली संतुलित रखें – नियमित व्यायाम, योग, ध्यान, पर्याप्त नींद और संतुलित आहार मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
सकारात्मक सोच विकसित करें – असफलता जीवन का हिस्सा है, इसे सीखने का \ अवसर समझें। हर परिस्थिति स्थायी नहीं होती, समय के साथ सब बदलता है।
हेल्पलाइन और सहायता सेवाओं का उपयोग करें – यदि किसी को आत्महत्या के विचार आते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबरों या नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
निष्कर्ष
जीवन अमूल्य है और हर समस्या का समाधान मौजूद है। हमें यह समझना होगा कि आत्महत्या किसी भी परिस्थिति का विकल्प नहीं है। यदि हम परिवार, मित्र और समाज के स्तर पर एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, तो अवसाद और आत्महत्या जैसी चुनौतियों से प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है।
आइए, आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हर जीवन की रक्षा करेंगे और मानसिक स्वास्थ्य को समाज की मुख्य धारा में लाएंगे।
06 . संवददाता – सतीश कौशिक \ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुआ ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान –
दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यों के कृषि मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल, विभिन्न सत्रों में किया गहन विचार-विमर्श
रबी कॉन्फ्रेंस में व्यापक विचार-विमर्श से रबी फसलों के सीजन में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे- शिवराज सिंह
नकली या घटिया खाद-बीज, कीटनाशक किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे-शिवराज सिंह चौहान
नकली या घटिया खाद-बीज, कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की तैयारी- शिवराज सिंह
किसान कॉल सेंटर को प्रभावी बनाने की कोशिश, राज्य स्तर भी असरकारी तंत्र हों – शिवराज सिंह
किसानों की शिकायतों के समाधान के साथ ही किसानों को पूरा न्याय दिलाएंगे – शिवराज सिंह
“लैब टू लैंड” की संकल्पना को साकार करने के लिए विकसित कृषि संकल्प अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण- शिवराज सिंह
नई दिल्ली, 16 सितंबर 2025, दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025’ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुआ। इसमें राज्यों के कृषि मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने विभिन्न सत्रों में कृषि के विकास के लिए गहन विचार-विमर्श किया। इसके समापन सत्र में शिवराज सिंह ने कहा कि नकली या घटिया खाद-बीज, कीटनाशक किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे, इन्हें बेचने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की तैयारी की गई है। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को इस संबंध में परेशानी से बचाना हमारा दायित्व है, इसके लिए सभी राज्यों का सहयोग आवश्यक है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान कॉल सेंटर को प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है, राज्य स्तर भी इसके लिए असरकारी तंत्र होना चाहिए। शिवराज सिंह ने जोर देकर कहा कि किसानों की शिकायतों के समाधान के साथ ही किसानों को पूरा न्याय दिलाएंगे, हमारे लिए हमारे किसान सर्वोपरि हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को दिलाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध भी सभी राज्यों से किया।
शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के हित में देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और राज्यों के कृषि प्रसार के अमले को सुदृढ़ करने की जरूरत है, ये खेती-किसानी को उन्नत करने के लिए अहम माध्यम है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने 3 अक्टूबर से शुरू किए जाने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों और कृषि मंत्रियों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि लैब टू लैंड की संकल्पना को साकार करने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
शिवराज सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन में दो दिन तक बहुत गंभीरता से मंथन किया गया है, जिसके लिए सभी राज्यों के कृषि मंत्रीगण और सारे अधिकारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से रबी फसलों के सीजन में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
उन्होंने, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को किसानों का हित सुनिश्चित करने के सभी की ओर से धन्यवाद दिया, साथ ही ऐतिहासिक GST सुधारों को गांव-गांव तक पहुंचाने और इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के लिए जुटने का आह्वान भी किया। साथ ही, शिवराज सिंह ने सभी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर स्वदेशी अपनाने का अनुरोध किया।
न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606