जंगल मे जेठ ने अपनी बहु को उतारा मौत के घाट, पुलिस बोली जाँच के बाद पता चलेगा

01 संवाददाता मोहर सिंह जाटव
जंगल मे जेठ ने अपनी बहु को उतारा मौत के घाट, पुलिस बोली जाँच के बाद पता चलेगा
सीधी। जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बोदरी गांव में आज एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बिट्टी पति शिवकुमार यादव 40 वर्ष बोदारी निवासी महिला जंगल में बकरी चराने गई थी, तभी उसकी हत्या कर दी गई। घटना में आरोपी महिला का जेठ रामकुमार उर्फ ललुआ यादव पिता रामकरण यादव 50 वर्ष बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मझौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक पति के द्वारा पुराने विवाद के कारण हत्या करने को बताया जा रहा है वही पुलिस का कहना है कि घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
02 संवाददाता मोहर सिंह जाटव
पिछोर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की फरार इनामी आरोपिया रूबी लोधी को किया गिरफ्तार
पिछोर (जिला शिवपुरी)। थाना पिछोर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोहरे हत्याकांड के प्रकरण क्रमांक 369/25 में फरार चल रही 10 हजार रुपये की इनामी आरोपिया रूबी लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी पिछोर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। आरोपी महिला पर दोहरे हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था और वह लंबे समय से फरार चल रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद रूबी लोधी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
न्यूज़ सोर्स – ( MB) मधुर भारत समाचार सम्पादक माखन चौहान 8871130606