न्यूक्लियर एनर्जी, डिफेंस और… ट्रंप से मुलाकात में क्या-क्या हो सकती है बात? PM मोदी यूं ही नहीं जा रहे अमेरिका

वॉशिंगटन: पीएम नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह उनकी पहली मुलाकात होगी. यात्रा से जुड़े एजेंडे में मजबूत भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का निर्माण करना शामिल है. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान व्यापार, न्यूक्लियर एनर्जी, रक्षा, नई टेक्नोलॉजी, आतंकवाद से लड़ाई और इंडो पैसिफिक में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है. इसके अलावा व्यापार, अवैध प्रवासन और वीजा प्रक्रियाओं में देरी भी चर्चा का विषय हो सकती है.
भारत, ‘इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर पर भी ट्रंप से सहयोग की बात कह सकता है. ट्रंप ने भले ही हाई टैरिफ की धमकी दी है, लेकिन एक व्यापार समझौते की उम्मीद हो सकती है. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी की अमेरिकी बिजनेस लीडर्स और एलन मस्क के साथ भी बातचीत हो सकती है. इससे पहले जब ट्रंप राष्ट्रपति थे तब पीएम मोदी 2017 में अमेरिका गए थे. फरवरी 2020 में ट्रंप ने भारत की यात्रा की थी. नवंबर 2024 से दो बार पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत हो चुकी है. ट्रंप प्रशासन के साथ भारत शुरू से ही जुड़ा है. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर पहुंचे थे.
