भाजपा गुरुग्राम के सभी कार्यकर्ता बंधु सेवा पखवाड़े में समर्पित भाव से जुटे हैं-सर्वप्रिय त्यागी

0
WhatsApp Image 2025-09-22 at 6.18.32 PM

 

01 ….. संवददाता – सतीश कौशिक

भाजपा गुरुग्राम के सभी कार्यकर्ता बंधु सेवा पखवाड़े में समर्पित भाव से जुटे हैं-सर्वप्रिय त्यागी

भाजपा गुरुग्राम जिला सेवा पखवाड़े की समीक्षा बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई

त्याग-तपस्या, सेवा-समर्पण से सेवा पखवाड़े में जुटे हैं भाजपा गुरुग्राम के कार्यकर्ता-भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी

सेवा पखवाड़े के साथ-साथ जीएसटी रिफॉर्म का प्रचार भी करें भाजपा कार्यकर्ता-सर्वप्रिय त्यागी

भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने सेवा पखवाड़े के निमित्त जिला कार्यालय गुरुकमल में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से पूरे देश मे सेवा पखवाड़े के रूप में जनसेवा के अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं, जिसका उद्देश्य भाजपा कार्यकर्ताओं को देश सेवा में अपनी सेवा देने का अवसर प्रदान करना हैं। यह अभियान महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में गुरुग्राम जिले के सभी 17 मंडल अध्यक्ष अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, प्रत्येक मंडल में सेवा पखवाड़े के सभी कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से किए जा रहे हैं जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक जिला एवं मंडल स्तर के 15 कार्यक्रम हो चुके है जिनकी सूची इस प्रकार हैं रक्तदान शिविरों में 1754 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया हैं, स्वास्थ्य जांच शिविरों में 1182 लोगों ने जांच कराई हैं, भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई हैं जिसका अवलोकन करने अनेक स्कूलों के विद्यार्थी आ रहे हैं, सभी मंडलो में 15 जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे 1182 लोगों ने अपनी सेवा दी हैं, गुरुग्राम के 11 सिनेमाघरों में प्रधानमंत्री जी के जीवन की डाक्यूमेंट्री फ़िल्म “आओ जीते” देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पंहुच रहें हैं, अभी तक 3039 लोगों ने डाक्यूमेंट्री फ़िल्म देखी हैं, यह आंकड़ा 2 तारीख तक 10 हजार तक पंहुचने की उम्मीद हैं, सभी मंडलो में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान के निमित्त बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जा रहा है, 21 सितंबर को देशभर में 75 स्थानों पर नमो रन मैराथन का आयोजन किया गया, गुरुग्राम मैराथन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभागिता की जिससे हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज से जीएसटी की नई दरें पूरे देश में लागू हो गई हैं, सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारियों एवं जनता जनार्दन से मिलकर ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म का प्रचार करना हैं। इस अभियान के लिए जिला संयोजक भाजपा जिला सचिव को जिला संयोजक पहले ही नियुक्त किया जा चुका हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बताया कि सेवा पखवाड़े में जिस प्रकार गुरुग्राम भाजपा के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं हमे पूरी उम्मीद हैं कि हम सेवा पखवाड़े के सभी कार्यो को सफलतापूर्वक समपन्न करेंगे और पूरे प्रदेश में नया रिकॉर्ड कायम करेंगे।
आज की इस बैठक में दोनों जिला महामंत्री अजित यादव, मनीष सैदपुर, सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक महेश यादव, जीएसटी जिला संयोजक प्रकाश सैनी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप गुर्जर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्ण गुर्जर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मबीर भंगरोला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनिया यादव, जिला मीडिया प्रभारी हितेश चौधरी एवं समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

02  ….. संवददाता – सतीश कौशिक

गुरुग्राम, 22 सितंबर: गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतला माता मंदिर सहित सभी धार्मिक स्थलों के 400 मीटर दायरे में नवरात्रि के नौ दिनों तक मांस की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक शर्मा ने माता शीतला देवी के भव्य दरबार में दर्शन-पूजन कर समस्त गुरुग्रामवासियों की सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की। साथ ही, उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर नवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर के नए भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए सभी तैयारियों को समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक ने साफ-सफाई, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

विधायक शर्मा ने पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए कि नवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। इस पावन पर्व पर माता शीतला मंदिर पधारने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। उन्होंने भक्तजनों से अपील की कि वे नवरात्रि को श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति भाव के साथ मनाएं।\

 

03  ….. संवददाता – सतीश कौशिक

 

आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम में एडवांस्ड वेस्टिब्युलर लैब का शुभारंभ

हमें गर्व है कि हम गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस हॉस्पिटल में सबसे अत्याधुनिक वेस्टिब्युलर लैब का उद्घाटन कर रहे हैं। यह अत्याधुनिक सुविधा शरीर की संतुलन एवं स्थानिक दिशा-ज्ञान प्रणाली को प्रभावित करने वाले वेस्टिब्युलर विकारों के निदान और उपचार हेतु समर्पित है। अत्याधुनिक उपकरणों के साथ हमारा उद्देश्य है सटीक जांच और प्रभावी उपचार प्रदान करना, जिससे मरीजों को उन स्थितियों से राहत मिल सके जो अक्सर बिना पहचान के रह जाती हैं या ठीक से प्रबंधित नहीं हो पातीं।
वेस्टिब्युलर विकारों के लक्षण
इन विकारों के कारण अनेक लक्षण सामने आ सकते हैं, जैसे—
चक्कर आना (Vertigo)
अस्थिरता और संतुलन की समस्या
सिर घूमने के साथ सिरदर्द

सिर हिलाने पर धुंधला दिखाई देना

बार-बार गिरना

ये समस्याएँ भीतरी कान (Inner Ear) या मस्तिष्क से जुड़ी विभिन्न स्थितियों के कारण उत्पन्न हो सकती हैं और दैनिक जीवन, सुरक्षा एवं जीवन-स्तर पर गंभीर प्रभाव डाल सकती हैं। अध्ययनों के अनुसार, जीवन के किसी न किसी चरण में लगभग 35% वयस्कों को चक्कर या वर्टिगो की समस्या होती है, जो इसे एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चिंता का विषय बनाता है।

नई वेस्टिब्युलर लैब की विशेषताएँ

इन चुनौतियों का समाधान करने हेतु हमारी नई लैब उन्नत डायग्नॉस्टिक उपकरणों से सुसज्जित है, जैसे—

1. वीडियो निस्टैग्मोग्राफी (VNG) – आँखों की गति की जाँच कर वेस्टिब्युलर प्रणाली की असामान्यताओं का पता लगाना।

2. डायनैमिक विज़ुअल अक्यूटी (DVA) – सिर हिलने पर दृष्टि की स्थिरता बनाए रखने वाले वेस्टिब्युलर-ऑक्यूलर रिफ्लेक्स की जाँच।

3. सब्जेक्टिव विज़ुअल वर्टिकल (SVV) – मरीज की “ऊर्ध्वाधरता की समझ” का आकलन, जो संतुलन एवं दिशा-बोध से जुड़े विकारों की पहचान में सहायक है।

न्यूरोइक्विलिब्रियम के साथ साझेदारी

हमने न्यूरोइक्विलिब्रियम, जो विश्व की सबसे बड़ी वर्टिगो एवं चक्कर आने की क्लिनिक श्रृंखला है, के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग से हमें सटीक निदान और रोग-विशेष पुनर्वास कार्यक्रम (Vestibular Rehabilitation) उपलब्ध कराने की क्षमता मिली है। प्रत्येक मरीज की ज़रूरतों के अनुसार तैयार किए गए ये कार्यक्रम संतुलन बहाल करने, चक्कर कम करने और जीवन-स्तर सुधारने में सहायक होते हैं।

आर्टेमिस हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता

आर्टेमिस हॉस्पिटल अपने मरीजों को सर्वोच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एडवांस्ड वेस्टिब्युलर लैब हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो वेस्टिब्युलर विकारों के निदान और उपचार को बेहतर बनाकर लोगों के जीवन-स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।

यदि आपको चक्कर, असंतुलन या बार-बार गिरने जैसी समस्या हो रही है, तो आप आर्टेमिस हॉस्पिटल के हमारे विशेषज्ञों से परामर्श लें। अब हमारे पास सटीक कारण की पहचान और प्रभावी उपचार के लिए अत्याधुनिक साधन मौजूद हैं।

आर्टेमिस हॉस्पिटल, गुरुग्राम – वेस्टिब्युलर देखभाल में अग्रणी।

 

04  ….. संवददाता – सतीश कौशिक

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान बनता जा रहा है जन आंदोलन : वर्धन यादव

गुरुग्राम। लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव की अगुवाई में पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र से अम्बेडकर चौक तक वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा के सह-प्रभारी जितेन्द्र भगेल सहित शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर, पटौदी विधानसभा से प्रत्याशी रही पर्ल चौधरी, सुधीर चौधरी, सुनीता वर्मा, सूबे सिंह, पवन चौधरी, सतबीर पहलवान, दलीप पहलवान, सुखबीर तंवर, मुकेश चौधरी, पार्षद मनोज कुमार, प्रवीण सरपंच, राजकुमार मुदगिल, दीपेश कौशिक, भीम सोनी आदि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लोगों ने बढ़-चढक़र कांग्रेस का समर्थन किया और वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को सशक्त करने का आह्वान किया।
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा सहप्रभारी जितेंद्र भगेल ने कहा कि मोदी सरकार ने वोट चोरी और हेराफेरी कर सत्ता हासिल की है। गरीबों, युवाओं व मेहनतकश वर्ग केे वोट छीने गए हैं। इस जुमलेबाज व झूठी सरकार को खिलाफ सभी एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता अपने अधिकार लेने के लिए सडक़ों पर आ रही है। कांगे्रस संगठन पूरी तरह से जनता के साथ है और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर जनांदोलन बनाएगी, ताकि भाजपा द्वारा जनता के अधिकारों के साथ जो चोरी की जा रही है, उसके बारे में सभी को अवगत कराया जा सके।
जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव ने कहा कि यह अभियान केवल नारा नहीं बल्कि जनता का गूंजता हुआ जनादेश है और यह लड़ाई गांव-गांव, गली-मोहल्ले तक पहुंचाई जाएगी। इस अभियान में आम जनता ने भाजपा की वोट चोरी की साजिशों के खिलाफ अपने हस्ताक्षर दर्ज कराए हैं। भाजपा ने सत्ता में बने रहने के लिए लोकतंत्र की हत्या की है। मतदाता सूचियों में धांधली कर वोट चोरी की साजिशें रची जा रही हैं। वर्धन यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें लोगों से उनका वोट देने का अधिकार भी छीनना चाहती है, लेकिन कांग्रेस संविधान विरोधी ऐसे कार्यों को सफल नहीं होने देगी।

 

05  ….. संवददाता – सतीश कौशिक

वजीराबाद मंडल में हुआ रक्तदान शिविर और आँखों की मुफ्त चिकित्सा कैम्प का आयोजन: पवन यादव

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर और आँखों की मुफ्त चिकित्सा का आयोजन वजीराबाद मंडल के अध्यक्ष पवन यादव ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गुरुग्राम जिले के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने भाग लिया। रक्तदान शिविर में सुबह से ही लोगों में उत्साह का भाव था और दोपहर 14:30 बजे तक यह रक्तदान शिविर चला। रक्तदान शिविर की और आँखों की जांच की सफलता में मंडल की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश में रक्तदान शिविर के संयोजक के तौर पर पूर्व सीएमओ डॉक्टर पुष्पा बिश्नोई और जिला संयोजक के तौर पर महेश यादव और जिला उपाध्यक्ष रामबीर भाटी का भी आगमन रहा।

इस अवसर पर वजीराबाद मंडल की प्रभारी शुचिता शर्मा , वार्ड 21 से पार्षद सोनिया यादव , आरडी सिटी आर. डब्ल्यू. ए प्रधान प्रवीण यादव , पूर्व मनोनीत पार्षद मनीष यादव , मनोज बोहरा, जिला टीम से दीपचंद फौजी , पीयूष सैनी ,मंडल के महामंत्री अमित चावला , अनुपमा श्रीवास्तव , मंडल में उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ,अरुण रैली , मंडल सचिव अजीत यादव ,मंजीत यादव , सोशल मीडिया प्रमुख शुभम अरोड़ा, आईटी प्रमुख शिवाकश पासी ,कार्यालय सचिव कुलदीप चौधरी, मीडिया प्रभारी विनोद यादव का भी विशेष योगदान रहा ।

मंडल अध्यक्ष पवन यादव ने इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर की सफलता के लिए सभी नगर वासी व रक्तदान दाताओं का हृदय से आभार और मुख्य रूप से लायंस ब्लड बैंक की टीम और वियान आई एंड रेटिना सेंटर की टीम का दिल से धन्यवाद किया जिन सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा।

न्यूज़ शोर्स ( MB) मधुर भारत समाचार ( संपादक ) माखन चौहान Mo. 8871130606

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *