आयुर्वेद दिवस पर गुरुग्राम में विशेष स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
01 … संवददाता – सतीश कौशिक

गुरुग्राम, 23 सितम्बर।
आयुष विभाग, गुरुग्राम द्वारा डीसी अजय कुमार के दिशा निर्देशन तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ मंजू कुमारी की देखरेख में आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 270 से अधिक नागरिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। आयुष चिकित्सकों ने परामर्श और औषधियाँ उपलब्ध कराईं। डॉ. गीतांजलि ने आयुर्वेदिक आहार-विहार पर व्याख्यान दिया, जबकि डॉ. सोनिया ने “सशक्त नारी–सशक्त भारत अभियान” के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर सत्र लिया।
कार्यक्रम में डॉ. छवि यादव ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कराया, जिसमें मुख्य अतिथि निगम पार्षद महावीर यादव ने भी पौधा लगाया। साथ ही योग विशेषज्ञ डॉ. भूदेव और योग सहायक जोगिंद्र ने प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर आयुष विभाग की ओर से डॉ. अनुप्रिया (नोडल अधिकारी), डॉ. नीतु कटारिया, डॉ. सुनीता, डॉ. मोनिका यादव सहित अन्य चिकित्सक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
0000
25 सितम्बर को मुख्यमंत्री करेंगे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप का शुभारंभ – डीसी
योजना के तहत पात्र महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए महीना, योजना के लिए पात्र महिलाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया भी 25 सितंबर से होगी शुरू
– गुरुग्राम में जिला व उपमंडल स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
– जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
– दीन दयाल लाडो लक्ष्मी एप के शुभारंभ अवसर पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर लगेंगे स्वास्थ्य जांच शिविर, साथ ही वार्ड स्तर पर और गांव – गांव में लगेंगे जागरूकता शिविर
गुरुग्राम, 23 सितंबर।
हरियाणा सरकार की ओर से सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सम्मान के लिए 25 सितंबर को एक महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप का पंचकूला से शुभारम्भ करेंगे। इसी दिन गुरुग्राम सहित राज्य के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। गुरुग्राम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में किया जाएगा जिसमें हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का भी होगा आयोजन
डीसी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर पात्र महिलाओं को महीने के 2100 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। इस योजना के लिए आवश्यक एप के शुभारंभ अवसर के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए सभी स्वास्थ्य जांच केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने योजना से संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना की पात्र महिलाओं से क्रीड की टीम संपर्क कर पंजीकरण के लिए प्रेरित करेगी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्वास्थ्य जांच शिविरों के लिए महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा।
उपमंडल स्थल पर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
डीसी ने बताया कि योजना के शुभारंभ अवसर पर जिला में उप मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें पटौदी उपमंडल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय विधायक बिमला चौधरी मुख्य अतिथि होंगी। सोहना में स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लिनिक में आयोजित कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे तथा मानेसर उप मंडल पर आयोजित कार्यक्रम में पृथला के पूर्व विधायक के टेकचंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।
यह होगी योजना के लिए आवश्यक पात्रता
डीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय एक लाख रुपए वार्षिक होनी चाहिए। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीड़ित महिला, दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रही है वह भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं।
योजना के दायरे से यह रहेंगे बाहर
डीसी ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा/ निराश्रित महिला के लिए वित्तीय सहायता, दिव्यांग पैशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी विस्थापित परिवार के लिए वित्तीय सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीडि़त महिला/लडक़ी को वित्तीय सहायता, अविवाहित महिला को वित्तीय सहायता, पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया होगी नि:शुल्क, यह रहेंगे आवश्यक दस्तावेज
जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया कि महिला के पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जो कि आधार से लिंक हो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बिजली बिल का कनेक्शन नंबर, एचकेआरएन रजिस्ट्रेशन नंबर(यदि बेरोजगार हो), महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड वाहनों का विवरण, महिला के नाम पर रजिस्टर बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेज जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 25 सितंबर से आरंभ हो रही है, जिला, उपमंडल, खंड, वार्ड व गांवों में लगने वाले शिविरों में इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क होगी हालांकि सरल केंद्र से आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए 30 रुपए का शुल्क रहेगा उन्होने अपील करते हुए कहा कि पात्र महिपाएं सभी आवश्यक दस्तावेज 25 सितम्बर से पहले पूर्ण करवा लें।
0000
राजकीय आईटीआई सोहना में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी
रिक्त सीटों पर ऑन-द-स्पॉट दाखिला अब 30 सितंबर तक
गुरुग्राम, 23 सितंबर- हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने राज्य के सभी सरकारी और निजी आईटीआई संस्थानों में ऑन-द-स्पॉट दाखिला अवधि को 30 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दिया है। यह उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि अब वे किसी भी दिन, चाहे वह अवकाश का दिन ही क्यों न हो, अपनी दाखिला प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोहना में इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न व्यवसायों में दाखिला लेने के लिए प्रतिदिन संस्थान आ सकते हैं। यह संस्थान विद्यार्थियों को सीधे दाखिला प्रक्रिया का लाभ लेने का अवसर प्रदान करता है।
उम्मीदवारों को सबसे पहले www.itiharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद, अपने मैरिट/रैंक कार्ड को किसी भी दिन दोपहर 12:00 बजे तक संस्थान में जमा करना अनिवार्य है। दाखिला केवल मैरिट और रिक्त सीटों के आधार पर ही प्रदान किया जाएगा।
संस्थान में विभिन्न कोर्सों में कुल 456 सीटों में से 166 सीटें अभी भी रिक्त हैं। 22 सितंबर, 2025 तक की स्थिति के अनुसार, स्टैनोग्राफर एवं सैक्रिटेरियल असिसटेंट (हिन्दी) में 5 सीटें, स्टैनोग्राफर एवं सैक्रिटेरियल असिसटेंट (अंग्रेजी) में 21 सीटें, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिसटेंट (कोपा) में 6 सीटें, ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल में 9 सीटें, ड्राफ्टसमैन सिविल में 13 सीटें, इलेक्ट्रिशियन में 1 सीट, फिटर में 15 सीटें, मशीनिष्ट में 12 सीटें, रेफ्रिजेरेशन एवं एयर कंडीशनिंग में 2 सीटें, हैल्थ सैनिटरी इंसपेक्टर में कोई सीट उपलब्ध नहीं, पलम्बर में 15 सीटें और वेल्डर में 67 सीटें रिक्त हैं
संस्थान की प्रधानाचार्या सोनिका तक्षक ने बताया कि अब तक 290 दाखिले पूरे हो चुके हैं। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय रहते दाखिला प्रक्रिया पूरी कर रिक्त सीटों का लाभ उठाएं।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार संस्थान से सीधे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए वे फोन नंबर 0124-2262453 पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल sohna.giti@gmail.com के माध्यम से अपने प्रश्न भेज सकते हैं।
02 … संवददाता – सतीश कौशिक

डायल 112 ऐप, दुर्गा शक्ति ऐप, सेल्फ डिफेंस, महिला/बच्चों विरूद्ध अपराधों, साईबर अपराधों व नशे के दुष्प्रभावों के बारे जानकारी देकर किया जागरूक।
गुरुग्राम: 23 सितम्बर 2025
▪️श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम व डॉ अर्पित जैन IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुग्राम के महिला थानों की पुलिस टीमों ने आज दिनाँक 23.09.2025 को A.G. Industries Pvt. Ltd. Plot No. GP -9 Sector-18 HSIIDC, Gurugram कम्पनज में तथा RW Vidhyapeeth School Bhangrola Sector-87, Gurugram स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके कम्पनियों में काम करने वाले स्टॉफ/कर्मचारियों तथा स्कूल के स्टूडेंट्स को महिलाओं/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों, सेल्फ डिफेंस, पॉक्सो एक्ट, डॉयल-112 व दुर्गा शक्ति ऐप व नशा करने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
▪️इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कर्मचारियों/स्टॉफ व स्टूडेंट्स को महिलाओं/बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों के प्रकार, इनसे बचाव व ये अपराध होने के उपरान्त उनके बचाव/निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इन अपराधों के लिए कानून के दिए गए प्रावधानों व सजा इत्यादि के बारे में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों, स्टॉफ व स्टूडेंट्स को पुलिस टीम द्वारा नशा करने के दुष्प्रभावों, नशा करने के आदि लोगों को नशा मुक्ति उनके पुनर्वास के बारे में जानकारी देकर भी जागरूक किया गया तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
▪️इन विशेष जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा पुलिस की डायल-112 व दुर्गा शक्ति एप्लिकेशन/ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डायल-112 ऐप को इंस्टॉल करके ऐप में अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाईल नंबर, पता इत्यादि एक बार अपडेट करना है, उसके बाद जब भी किसी असुरक्षित परिस्थिति में पुलिस सहायता की जरूरत हो तो डायल-112 ऐप से माध्यम से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है और उस समय पीड़िता को अपना नाम मोबाईल नंबर व पता/लोकेशन बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस को पीड़ित का पता/लोकेशन मोबाईल नंबर इत्यादि डायल-112 ऐप के माध्यम से प्राप्त होंगे और पीड़िता को तत्परता से पुलिस सहायता मिल सकेगी। यह ऐप पीड़िता और पुलिस दोनों के लिए सहयोगी के रूप में कार्य करती है और यह अपराधों को रोकने में प्रभावी रूप से कार्य करती है।
▪️इन आयोजनों के दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के मोबाईल फोन्स में डायल-112, दुर्गा शक्ति ऐप्स इंस्टाल कराकर इन ऐप्स के प्रयोग के बारे में भी बताया गया। पुलिस टीम द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों व स्टॉफ को जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना या अंदेशा होने पर उसकी सूचना किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें, पुलिस आपकी सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।
▪️इन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देकर जागरूक करने पर कर्मचारियों व स्टॉफ ने पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करने की अपील की है।
न्यूज़ सोर्स – ( MB) मधुर भारत समाचार सम्पादक माखन चौहान 8871130606
