मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने किया राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल का घेराव
01 …….
📍 लोकेशन – राजधानी भोपाल, मध्य प्रदेश
🎙️ संवाददाता – सौरभ श्रीवास्तव
मुख्य बातें (Highlights ) 
आर.टी.ई. भुगतान को लेकर स्कूल संचालकों का बड़ा आंदोलन
3 साल से निशुल्क शिक्षा देने के बावजूद नहीं हुआ भुगतान
शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर अब सवाल
30 सितंबर तक राशि न मिलने पर बच्चों की पढ़ाई पर संकट
पूरी खबर
राजधानी भोपाल में आज प्रदेशभर से आए प्राइवेट स्कूल संचालकों ने राज्य शिक्षा केंद्र का घेराव किया।
संचालकों का आरोप है कि सरकार ने Right to Education (RTE) के तहत पढ़ने वाले बच्चों की फीस का लंबे समय से भुगतान नहीं किया है।
संचालकों के आरोप
पिछले 3 वर्षों से गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जा रही है।
इसके बावजूद शासन द्वारा अब तक उनकी राशि का भुगतान नहीं किया गया।
संचालकों का कहना है कि बिना भुगतान के स्कूलों का संचालन बेहद कठिन हो रहा है।
सरकार के आश्वासन पर सवाल
शिक्षा मंत्री की ओर से कई बार आश्वासन दिया गया कि “वन क्लिक” प्रणाली के माध्यम से भुगतान जल्द स्वीकृत किया जाएगा।
लेकिन हकीकत यह है कि अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं, वास्तविक भुगतान नहीं हुआ है।
एसोसिएशन की चेतावनी
आक्रोशित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने साफ चेतावनी दी है कि—
👉 यदि 30 सितंबर तक भुगतान नहीं हुआ,
👉 तो वे आर.टी.ई. के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं होंगे।
संचालकों ने यह भी स्पष्ट किया कि इसके बाद की पूरी ज़िम्मेदारी शासन की होगी।
निष्कर्ष
यह विवाद अब बच्चों की पढ़ाई पर असर डाल सकता है।
स्कूल संचालक और शासन के बीच खींचतान का खामियाजा कहीं गरीब बच्चों की शिक्षा को ना भुगतना पड़े।
02 ……..
संवददाता – जितेंद्र अलबेला। छिंदवाड़ा MP

लाल बाग की माई सेवा समिति की मनमोहक झाँकी
25 फीट की विशालकाय दुर्गा प्रतिमा और दक्ष यज्ञ का अद्भुत मंचन
छिंदवाड़ा (एमपी):
लाल बाग की माई सेवा समिति इस वर्ष भी शिव पुराण से प्रेरित एक भव्य और मनमोहक झाँकी प्रस्तुत कर रही है। इस झाँकी का मुख्य आकर्षण 25 फीट ऊँची विशालकाय दुर्गा प्रतिमा और 21 कलाकारों द्वारा राजा दक्ष प्रजापति के दरबार का सजीव मंचन है।
झाँकी की विशेषताएँ:
✅ शिव-पार्वती और दक्ष यज्ञ की कथा – झाँकी में वह दृश्य दर्शाया गया है जब माता पार्वती अपने पिता राजा दक्ष के यहाँ बिना बुलाए पहुँचती हैं और महादेव का अपमान सुनकर अग्नि में समा जाती हैं।
✅ भगवान शंकर का तांडव और वीरभद्र की उत्पत्ति – महादेव के क्रोध, जटा से वीरभद्र का प्रकट होना और दक्ष यज्ञ के विध्वंस का सजीव चित्रण।
✅ देवताओं की सहभागिता – ब्रह्मा, विष्णु, इंद्र सहित अन्य देवी-देवताओं का अद्भुत मंचन।
✅ दक्ष का पुनर्जन्म – अंत में महादेव द्वारा दक्ष को बकरे का सिर लगाकर जीवनदान देने का दिव्य दृश्य।
समिति की पहचान
पिछले दो वर्षों से अपनी अनूठी और भव्य झाँकियों के लिए पहचानी जाने वाली लाल बाग की माई सेवा समिति, इस बार भी छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रही है।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
महिलाओं के लिए अलग बैठने की व्यवस्था
श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर माता रानी के दर्शन और झाँकी का अनुभव करने का आग्रह।
03 ,,,,,,,
संवददाता – माखन चौहान

दिनांक : 24 सितम्बर 2025
प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों द्वारा सलकनपुर देवीधाम मंदिर की व्यवस्थाओं का प्रशिक्षण की दृष्टि से भ्रमण
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल में प्रशिक्षणरत 44वीं उप पुलिस अधीक्षक बैच के 11 प्रशिक्षु अधिकारी (07 पुरुष एवं 04 महिला) दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर 2025 को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सीहोर के शैक्षणिक भ्रमण पर रहे।
प्रथम दिवस (23 सितम्बर 2025)
प्रशिक्षु अधिकारियों ने सलकनपुर देवीधाम मंदिर का भ्रमण किया।
नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर प्रबंधन व्यवस्था
मेला व्यवस्था
यातायात नियंत्रण
सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन
इन सभी व्यवस्थाओं की कार्यप्रणाली को समझाया गया और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
द्वितीय दिवस (24 सितम्बर 2025)
प्रशिक्षु अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीहोर का भ्रमण किया एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला से भेंट की। इस अवसर पर एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें –
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर : श्रीमति सुनीता रावत
एसडीओपी सीहोर : सुश्री पूजा शर्मा
डीएसपी : श्री अनिल सिंह एवं श्री हेमन्त
रक्षित निरीक्षक : उपेन्द्र यादव
सूबेदार : प्राची राजपूत
की उपस्थिति रही।
परिचर्चा के मुख्य बिंदु
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों को –
ड्यूटी के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीतियाँ
कानून एवं व्यवस्था प्रबंधन
सुरक्षा प्रबंधन
वर्क फोर्स एवं मैन पावर मैनेजमेंट
जिले की विशिष्टताएँ
आंतरिक सुरक्षा संबंधी पहलू
पर विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही, प्रशिक्षु अधिकारियों से उनके प्रशिक्षण अनुभव के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई।
03 ,,,,,,

➤ श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोतरा द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी।
> कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण के संबंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 23.09.2025 को पुलिस अधीक्षक, जिला बालोतरा श्री रमेश, आईपीएस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए:-
इस दौरान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बालोतरा द्वारा विभिन्न पहलुओं तथा पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के बारे में विचार विमर्श कर दिशा निर्देश दिए।
जिले की पैन्डेसी को मुख्यालय के मापदण्ड के अनुसार लाने एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने पर बल दिया गया।
नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन विषभंजन” को तेज गति से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
इसी प्रकार मादक द्रव्यों की तस्करी के प्रकरणों में वांछित फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन विषदमन” के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुराने प्रकरणों, पोक्सो एक्ट एवं बलात्कार के प्रकरणों में त्वरित अनुसंधान कर प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस प्राथमिकता 2025 की अक्षरशः पालना करने तथा बीट प्रणाली सुदृढीकरण करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
लोकल एवं स्पेशल एक्ट व इंसदादी कार्यवाही अधिकाधिक करने तथा अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिए।
ईनामी एवं वांछित अपराधियों की अधिकाधिक गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने व आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया गया।
श्रीमानजी द्वारा समस्त अधिकारियों को अपराधों पर त्वरित अंकुश लगाने एवं सम्पति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन अश्ववेग” के तहत प्रभावी कार्य योजना तैयार कर उसे लागु करने हेतु निर्देशित किया गया।
04 ,,,,,,,,,

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस और RAF का फ्लैग मार्च
📍 लोकेशन – इंदौर, मध्य प्रदेश
🖊️ संवाददाता – दिनेश आचार्य (ब्यूरो चीफ, एम बी न्यूज़ भारत, इंदौर)
इंदौर शहर में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 24 सितम्बर 2025 को खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत खजराना थाना से हुई और यह बंगाली घाटी, गोवा रोड, उर्दू स्कूल, इमामबाड़ा, पीपल चौक, श्री गणेश तिराहा, जमजम चौराहा से होते हुए पुनः खजराना थाने पर समाप्त हुआ।
⚡ इसके साथ ही, ड्रोन कैमरों से भी क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों की निगरानी की गई, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।
इस फ्लैग मार्च में शामिल रहे प्रमुख अधिकारी:
श्री कुमार प्रतीक, पुलिस आयुक्त (जोन 2)
अमरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त
कुंदन मंडलोई, सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना
मनोज सिंह सेंधव, थाना प्रभारी, खजराना
थाना स्टाफ एवं रैपिड एक्शन फोर्स की टीम
👉 पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान शांति एवं आपसी सद्भाव बनाए रखें।
05 ,,,,,,,
संवददाता – सतीश कौशिक हरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत में भाजपा जिला कार्यालय “श्याम कमल” का किया उद्घाटन
लोकेशन: पानीपत, हरियाणा
तारीख: 25 सितंबर 2025
संवाददाता: [नाम]
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पानीपत में भाजपा के नए जिला कार्यालय “श्याम कमल” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत को सलाम करते हुए कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बन चुकी है।
सैनी ने नवरात्रों की शुभकामनाएँ देते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि विकास तभी सार्थक है जब वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने पानीपत शहरी विधानसभा को कई सौगातें दीं, जिनमें शामिल हैं:
रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास (70.42 करोड़)
फायर स्टेशन सेंटर का शिलान्यास (18.95 करोड़)
ऑटो मार्केट, नाइट शेल्टर और नगर निगम कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण
भगवत गीता चौक के लिए 50 लाख रुपए और पालिका बाजार पुनर्निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपए की घोषणा
सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अपराध नियंत्रण
सैनी ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। 217 संकल्पों में से 42 पूरे किए जा चुके हैं और 90 इस वर्ष के अंत तक पूरे होंगे।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का संदेश
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा जिला कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक स्थान होगा। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को याद करते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति के विकास की दिशा में यह कार्यकर्ता योगदान देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली का संदेश
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि नायब सरकार हर वादे को पूरा कर रही है। रोजगार, विकास और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधारों को आमजन तक पहुँचाने के प्रयासों की जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का संदेश
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा जिला कार्यालय में खुला दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। यह कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी देन साबित होगा।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह ने नगर निगम मेयर कोमल सैनी के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में पानीपत के समालखा विधायक मनमोहन सिंह भड़ाना, महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, पूर्व मेयर अवनीत कौर सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
06,,,,,
– छिंदवाड़ा,
🎤 संवाददाता – जितेन्द्र अलबेला

🟢 हेडलाइन:
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हिंदी माह का भव्य समापन – प्रज्ञा ताम्रकार बनीं गीत गायन प्रतियोगिता की विजेता
1️⃣ छिंदवाड़ा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा हिंदी माह के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय गीत गायन प्रतियोगिता का रंगारंग समापन मंगलवार, 24 सितंबर की रात हुआ।
2️⃣ कार्यक्रम की शुरुआत गरिमामयी वातावरण में अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद मंच पर 15 प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज़ से समां बांधा और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
3️⃣ निर्णायक मंडल में शहर के सुप्रसिद्ध गायक बादल भारद्वाज और प्रख्यात संगीत शिक्षिका राखी देव सिन्हा मौजूद रहीं। दोनों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का बारीकी से मूल्यांकन किया।
4️⃣ प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
🥇 प्रथम स्थान: प्रज्ञा ताम्रकार (सहायक प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय)
🥈 द्वितीय स्थान: अभिलाष गोवर्धन (कनकी शाखा)
🥉 तृतीय स्थान: अक्षय पांडे (शाखा प्रबंधक, कूकड़ाजगत)
🎖️ प्रोत्साहन पुरस्कार: कृष्ण गोपाल ठाकुर (सुरक्षा अधिकारी) एवं कुशल प्रेम राज (सहायक प्रबंधक)
5️⃣ विजेताओं को क्षेत्रीय प्रमुख कुमार उत्कर्ष और मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति-चिह्न एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
6️⃣ इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि हिंदी भाषा और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर प्रेरणा स्रोत हैं।
07 ,,,,,,
संवददाता – सतीश कौशिक हरियाणा

गुड़गांव शहरी कांग्रेस कमेटी रविवार को चलाएगी वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान
गुरुग्राम, 25 सितंबर 2025:
वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा देशभर में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए गुड़गांव (शहरी) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज डावर ने रविवार, 28 सितंबर को एक विशेष अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है।
जिला अध्यक्ष पंकज डावर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने अभियान की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। निर्णय लिया गया कि यह अभियान सदर बाजार क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। जुलूस प्राचीन हनुमान मंदिर, सदर बाजार से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए सोहना चौक तक निकाला जाएगा। इस दौरान दुकानदारों, व्यापारियों और आम नागरिकों से हस्ताक्षर कराए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित रहे: सीमा पाहुजा, अनिल धानक, सूबे सिंह यादव, सीमा हुड्डा, राजकुमार, पीएल कटारिया, हरकेश बोहत, मुकेश डागर कोच, पवन चौधरी, शाम लाल बमानिया, सुशील सहरावत, मुकेश चौधरी, नरेश वशिष्ठ, दिनेश शर्मा, भीम सिंह बांकल, जयपाल धनखड़, एडवोकेट राहुल नंबरदार, राजीव यादव, रविन्द्र तंवर, रोहित मदान, महेंद्र सेन, जय सिंह हुड्डा, गुरिंदरजीत सिंह, जगदीश यादव, रविराज और अन्य कार्यकर्ता।
जिला शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वोट चोरी और वोट चोरों के खिलाफ कांग्रेस के अभियान में साथ दें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और महंगाई के चलते जनता परेशान है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछले 11 सालों में जनता पर अत्याचार किए गए हैं और विकास के नाम पर खोखले दावे किए गए हैं।
पंकज डावर ने कहा, “देश में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी लड़ाई लड़ रहे हैं। अब जनता को ऐसी पार्टी और सरकार को सबक सिखाना है। भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है और आमजन अब इसे कोसने लगे हैं। हम सबको मिलकर वोट चोरी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।”
08 ,,,,,,,,
संवददाताब- सतीश कौशिक हरियाणा

जीएसटी बचत उत्सव: गुरुग्राम व्यापारियों संग विधायक मुकेश शर्मा का संवाद
गुरुग्राम, 25 सितंबर: गुरुग्राम के सदर बाजार में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने जीएसटी सुधारों और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य नई जीएसटी दरों से होने वाली बचत और कर प्रणाली में पारदर्शिता के बारे में जागरूकता फैलाना था।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस पहल में व्यापारियों को नई दरों के लाभ और त्योहारी सीजन में व्यवसाय बढ़ाने के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य बातें:
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के निर्णय अनुसार अब केवल दो स्लैब्स—5% और 18% लागू होंगे।
पहले 28% कर वाले इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर अब 18% जीएसटी पर उपलब्ध होंगे। उदाहरण के लिए, 36,000 रुपये का एयर कंडीशनर अब 30,000 रुपये में मिलेगा।
व्यापारी और उपभोक्ता दोनों को त्योहारी सीजन में लाभ मिलेगा।
विधायक ने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की और जागरूकता रैली के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया।
कार्यक्रम में गुरुग्राम नॉर्थ से डीईटीसी शोभिनी गुप्ता, ईटीओ आकाशदीप, पार्षद आशीष गुप्ता, सुभाष सिंगला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने जीएसटी कटौती का स्वागत किया और इसे त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए लाभकारी बताया।
न्यूज़ सोर्स – ( MB) मधुर भारत समाचार सम्पादक माखन चौहान 8871130606
