थाना इछावर पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी तत्काल गिरफ्तार
MB NEWS BHARAT

आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को ग्राम गऊखेड़ी से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है जो थाना इछावर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक की गई जो घटना सही होना पाई गई। जो रामप्रसाद पिता भागीरथ मेवाड़ा उम्र 80 साल निवासी गऊखेड़ी की आरोपिया जमुनाबाई पति स्व कन्हैयालाल हरिजन उम्र 65 साल एवं उसकी पुत्री ममताबाई पिता स्व कन्हैयालाल निवासीगण गऊखेड़ी द्वारा रुपए लेनदेन की बात पर हाशिया से रामप्रसाद मेवाड़ा की हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मृतक रामप्रसाद के पुत्र नरेश की रिपोर्ट पर

अपराध धारा 103,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मृतक के पीएम कराया जा रहा है।मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे है। गांव में सुरक्षार्थ पुलिस बल लगाया गया है।
