सुशील नगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की दमकदारी के आगे प्रशासन भी नहीं लगा पा रहा रोक

0
A badi 02

                       MB  NEWS BHARAT  

                                                          

सीहोर जिले के आष्टा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुशील नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता बैरागी और समूह के अध्यक्ष अनीता ठाकुर मिलकर लग रही शासन प्रशासन को चुना कहीं वर्षों से हो रहा आंगनबाड़ी और मध्यान भोजन में घोटाला ग्रामीण हो रहे परेशान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और समूह के अध्यक्ष दोनों का खौफ इतना की कई वर्षों बाद ग्रामीणों ने अब हिम्मत जुटाई उनके खिलाफ बोलने की और खोल डाली दोनो की पोल आंगनबाड़ी को लेकर करी 181 पर शिकायत तो 2 महिने बाद हुवा शिकायत का असर हालांकि शिकायत से पहले आंगनबाड़ी अधिकारियों को कराया अवगत पर अधिकारियों ने नही लिया अभी एक्सन आंगनबाड़ी नियमित रूप से नहीं खुलती  है आंगनबाड़ी को खोलकर  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता बैरागी अपने घर के निजी काम से लगी  रहती है और उनकी सहायका कोन है यहाँ तो ग्रामीणों का कहना है कि हमने तो आज तक कभी उनको देखा ही नहीं वहीं पर दूसरी तरफ देखा जाए की आंगनवाड़ी में मध्यान भोजन लाने वाली अध्यक्ष समूह की अनीता ठाकुर जो कि उनका कहना है कि 40 से 45 बच्चों का भजन आंगनवाड़ी में प्रतिदिन बुलाया जाता है लेकिन उन्हेंके ही  कार्यकर्ताओं के द्वारा आंगनबाड़ी में भोजन आधा किलो की मात्रा में आता है तो बाकी भोजन कहां जाता है क्या दोनों मिल कर  बाट लेती है या फ़ीर सामग्री बटती है ऐसा कहीं वर्षों से चल रहा है इसको लेकर आज दिनांक 18/02/2025 को आंगनबाड़ी के अधिकारियों ने दौरा किया दौरे में आंगनबाड़ी अधिकारियों को वीडियो फुटेज सभी बताया गया जो भी आंगनबाड़ी में कमी थी सारी उनके सामने रखी गई लेकिन आंगनवाड़ी अधिकारी कहते हैं कि हमारे हितग्राहियों से पूछ कर हम निर्णय लेंगे जबकि सारे सबूत तो खुलासा हो गये क्या साबुत के आगे हितग्राही आंगनबाड़ी कार्यरत सुनता बैरागी और समुह अध्यक्ष अनीता ठाकुर दोनो से और क्या राय जानना चाहते  है आंगनबाड़ी अधिकारी क्या आंगनबाड़ी और समहू में जो कही वर्षों से चल रहा घोटाले में क्या ऊपर से भी आंगनबाड़ी अधिकारियों का हाथ है अगर नही तो कार्यवाही में देर क्यू घोटाले का पर्दाफाश तो हो चुका है अब देखना ये होगा कि इस पर कार्यवाही  कब तक होती है क्योंकि इन सभी आंगनबाड़ियों के सुपरवाइजर साहिमा खान को पत्रकारों के माध्यम से सूचना दी गई थी लेकिन मैडम सायेबा शहीमाख़ान को कही बार अवगत कराया गया लेकिन मैडम जी की मिली भगत लग रही हे या  होने के कारण मैडम जी ने मामले को दबा कर रखा हे हम शासन प्रशासन और जनता को बताना चाहते हैं की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शहीमाखान के नेतृत्व में जितनी भी आंगनबाड़ी आती है उनमें से काफी आंगनबाड़ियों में यह देखने को मिल रहा है दर्शकों बन रहे हमारे साथ आगे भी हम आपको ऐसी लेटेस्ट खबरों से आप सभी को अवगत कराएंगे

एम बी न्यूज़ भारत माखन चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *