इंदौर होली के अवसर पर ड्यूटी निभाते समय बेटमा में तैनात थाना प्रभारी (टीआई) संजय पाठक को हृदयाघात (हार्ट अटैक) हुआ।

TI SANJAY SINGH
MB NEWS BHARAT
इंदौर होली के अवसर पर ड्यूटी निभाते समय बेटमा में तैनात थाना प्रभारी (टीआई) संजय पाठक को हृदयाघात (हार्ट अटैक) हुआ। उन्हें तुरंत इंदौर के बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया, जहां
उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। संजय पाठक एक दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनकी मृत्यु के बाद वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे वहीं उनकी इस आकस्मिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
