2000₹ का ईनामी अपराधी दीना उर्फ दिनेश गिरफ्तार।
पुलिस टीमः-
01. श्री राजकुमार कानि. 1240 पुलिस थाना समदड़ी,
02. श्री संदीप कुमार कानि. 1304 वृत कार्यालय सिवाना,
03. श्री कानाराम कानि. 1411 पुलिस थाना समदड़ी,
04. श्री मोहनलाल कानि. 20 डीसीआरबी बालोतरा।

> पुलिस वृत सिवाना की टॉप-10 सूची में था शामिल।
> नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने वगैरा प्रकरण में था फरार।
श्री हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिये गये दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना समदड़ी में दर्ज नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने वगैरा प्रकरण में वांछित 2000 रूपए के ईनामी अपराधी तथा पुलिस वृत्त सिवाना की टॉप-10 सूची में शामिल वांछित अपराधी दीनाराम उर्फ दिनेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल …
की है।
पुलिस कार्यवाहीः- ज्ञात रहे कि दिनांक 17.01.2025 को प्रार्थी द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 70(2), 331(3), 96, 69, 3 (5) बीएनएस 2023 व 3/4 पोक्सो एक्ट में दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
प्रकरण को गभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनिकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर प्रकरण में वांछित मुल्जिम सुनिल कुमार को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिररक्षा में भिजवाया गया।
मुल्जिम दीनाराम उर्फ दिनेश कुमार पुत्र श्री सोनाराम जाति गवारिया उम्र 25 वर्ष निवासी बावरला पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर पुलिस की गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना / तकनिकी सहयोग के आधार पर दस्तयाब कर बाद पूछताछ अन्वेषण के नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
01. दीनाराम उर्फ दिनेश कुमार पुत्र सोनाराम जाति गवारिया उम्र 25 वर्ष निवासी बावरला पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर।
