भाजपा मंडल अध्यक्ष और सरपंच महोदय ने मिलकर की विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट

0
GALSINGH

MB NEWS BHARAT 

 

 

भाजपा मंडल अध्यक्ष और सरपंच महोदय ने मिलकर की विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट

इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से निकलकर कर आ रही है
दर्शको आपको बता दे की

सिद्दीकगंज विद्युत विभाग में लगातार दो-तीन दिन से मेंटेनेंस कार्य हेतु लाइट को काटा जा रहा था

जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था

दर्शको आपको बता दे की विद्युत विभाग की लाइट को काटने के लिए जब तक आगे से परमिशन नहीं आती ग्रेड पर बैठा हुआ कर्मचारी लाइट को नहीं कट सकता

भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिसोदिया और कातला वर्तमान सरपंच दोनों। पहुंचे और विद्युत विभाग नाइट शिफ्ट में मौजूद कर्मचारी गलसिंह के साथ मारपीट की

जिसका मामला आज राकेश सिसोदिया मंडल अध्यक्ष निवासी सामरी और धर्मेन्द्र परमार सरपंच निवासी कातला के विरुद्ध अपराध धारा 296,132,351(3),3(5) बीएनएस, 3 (1) ८.3 (1) ध, 3 (2) (va) एससी एसटी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *