बालोतरा में दो कारों में भीषण टक्कर, हादसे के बाद गाड़ी में ही फंस गए एडिशनल SP (ASP) समेत 5 पुलिसकर्मी

0
WhatsApp Image 2025-04-04 at 5.26.17 PM

   PATRAKAR . SAFI . KHAN  .

 

बालोतरा के बायतू में एनएच-125 पर दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ASP सहित 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बायतू पणजी के पास एक मोड़ पर हुआ. सूचना मिलते ही बायतू सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. घायलों को बायतू सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार पलट गई, जिसमें मौजूद सभी पुलिसकर्मी फंस गए. पास से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को कार से बाहर निकाला. सभी घायलों को बायतू सीएचसी लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को विशेष कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया. इस दौरान हाईवे पर एम्बुलेंस के साथ एक पुलिस वाहन आगे चलकर रास्ता साफ करता रहा.
एनएच 125 पर हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान कई वाहन चालक घायलों की मदद के लिए आगे आए. कुछ घायलों को निजी वाहनों से बायतू सीएचसी पहुंचाया गया. एम्बुलेंस के आने के बाद बाकी घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया.
घायलों में IG ऑफिस की विजिलेंस टीम के ASP अनिल चौधरी और उनके साथ कांस्टेबल दिलीप, अरविंद और हुकम सिंह शामिल हैं. वहीं, दूसरी कार में बाड़मेर में कार्यरत ASI गोपीकिशन अपने परिवार के साथ जोधपुर जा रहे थे. हादसे में ASI गोपीकिशन भी घायल हो गए. सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *