Air India की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में टेकऑफ के 5 मिनट बाद क्रैश हो गई. विमान
MB NEWS BHARAT
मधुर भारत समाचार / संपादक माखन चौहान / एम बी न्यूज़ भारत
डॉक्टरों के हॉस्टल पर गिरा एअर इंडिया का विमान, इमारत पर फंसा नजर आया फ्लाइट का पिछला हिस्सा
Air India की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद में टेकऑफ के 5 मिनट बाद क्रैश हो गई. विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा, जिससे इमारत में आग लग गई. फ्लाइट में 242 यात्री थे, जिनमें कई विदेशी नागरिक शामिल थे. हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है. DGCA ने जांच शुरू कर दी है.
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट (AI-171) 5 मिनट बाद ही क्रैश कर गई. इस विमान में 242 यात्री सवार थे जिसमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह विमान रनवे से उड़ान भरने के साथ ही एयरपोर्ट के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया जिससे इमारत में भी आग लग गई. बताया जा रहा है कि उस वक्त इमारत में मौजूद कई लोग भी इससे हताहत हुए हैं.
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि विमान का पिछला हिस्सा (टेल) मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल के ऊपर फंसा हुआ है.
विमान के इमारत पर गिरते ही तेज धमाका हुआ और आग लग गई. इसके बाद हरतरफ धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. हादसे के बाद डीजीसीए (DGCA) की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है जिसके बाद घटना की जांच की जाएगी. अभी विमान हादसे के बाद उसमें सवार लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.
बताया जा रहा है कि जिस विमान का क्रैश हुआ है उसे कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे, जबकि उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. सुमित सभरवाल बेहद अनुभवी पायलट थे और उन्हें 8200 घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था. इस हादसे के बाद दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया
इस घटना के बाद एअर इंडिया का भी बयान सामने आया है जिसमें क्रैश होने वाले विमान में मौजूद यात्रियों के बारे में जानकारी दी गई है. इस विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाल के नागरिक सवार थे.
फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (VT-ANB) विमान था, जो दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से टेकऑफ कर रहा थी. टेकऑफ के तुरंत बाद विमान ने ATC को ‘मेडे’ कॉल दी, लेकिन इसके बाद उसका संपर्क टूट गया. चश्मदीदों के मुताबिक, विमान हवा में असंतुलित हुआ और कुछ ही सेकेंड में एयरपोर्ट की सीमा के बाहर एक घनी आबादी वाले इलाके में आ गिरा. क्रैश के तुरंत बाद आग लग गई
देश भर की तमाम ख़बर देखने के लिए बने रहें एम बी न्यूज़ भारत के साथ
