छिंदवाड़ा / MP / भाजपा नेता शिवम सलामे ने थामा कांग्रेस का दामन
MB NEWS BHARAT / संवददाता – खेमकरण डेहरिया

संवददाता – खेमकरण डेहरिया
छिंदवाड़ा ज़िले से बड़ी खबर आ रही है
संजय कपूर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने बड़े ही सम्मान से पंजे का गमछा और फूलों की माला गले में डाल कर दी सदस्यता
छिंदवाड़ा ज़िले के भाजपा मंडल बटकाखापा का मेन कार्यकर्ता शिवम सलामे ने ली कांग्रेस की सदस्यता भाजपा मंडल बटका खापा को एक बहुत बड़ा झटका लगेगा और भी युवा नेता ले सकते हैं कांग्रेस की सदस्यता अमरवाड़ा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरन शाह के नेतृत्व में शिवम सलामे ने सदस्य्ता ग्रहण करी दिनांक 12/06/2025 दिन – गुरुवार को अमरवाड़ा में बैठक के दौरान राष्ट्रीय कोंग्रेस सचिव संजय कपूर के द्वारा सदस्य्ता ग्रहण कराई शिवम ने कहा उन्हे भाजपा में प्राथमिकता ना मिलने के कारण उन्होंने कोंग्रेस का दामन थामा है शिवम ने पार्टी में घर वापसी पर कहा कि कांग्रेस विचारों और संस्कृति की पार्टी है। बीते समय को भूलकर अपनी मूल पार्टी में आकर अपने आप लोगों ने संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ आने वाले भविष्य की रक्षा के लिए अपना कदम बढ़ाया है। जिस तरह अंग्रेजो के खिलाफ लड़ते हुए कोंग्रेस पार्टी ने इस देश को स्वतंत्रता दीलाई है शिवम ने कहा आदिवासियों का कोई सम्मान नहीं मिल रहा है और यहां सिर्फ व्यापारियों को पद मिल रहे हैं जो पार्टी के लिए दिन-रात से मेहनत कर रहे हैं उन्हें कोई पद नहीं दिया जा रहा है और शिवम ने कहा उन्हें भाजपा में प्राथमिकता ना मिलने के कारण उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा है शिवम ने पार्टी में घर वापसी पर कहा कि कांग्रेस विचारों और संस्कृति की पार्टी है बीते समय को भूलकर अपनी मूल्य पार्टी में आकर अपने लोग ने संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ अपने आने वाले भविष्य की रक्षा के लिए अपना कदम बढ़ाया है अपनी नई उमंग और जोश के साथ कांग्रेस पार्टी से मिलकर तेजी से काम करेंगे शिवम सलामें बटकाखापा
मधुर भारत समाचार / एम बी न्यूज़ भारत / संपादिका-माखन चौहान – प्रकाशित सिद्दीकगंज सीहोर 466120
