सारंगपुर में राज्य मंत्री डॉ गौतम टेटवाल की बैठक: बारिश, मुहर्रम और किसानों की चिंता पर हुई गहन चर्चा।

0
WhatsApp Image 2025-06-25 at 2.15.13 PM

मधुर भारत समाचार

संवाददाताविष्णु नायक राजगढ़

सारंगपुर।
सेवा सदन कार्यालय, सारंगपुर में सोमवार को मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री गौतम टेटवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजगढ़ कलेक्टर श्री गिरीश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, एसडीएम श्री रोहित बमौरे, एसडीओपी श्री अरविंद सिंह सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर दिए सख्त निर्देश

मंत्री श्री टेटवाल ने आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए जिले की मूलभूत व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नगर निकाय, लोक निर्माण, विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बारिश के दौरान जलभराव और अव्यवस्थाओं से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं।

उन्होंने नालियों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता और ट्रैफिक नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक अनुशासन बनाए रखने के लिए भी प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

मुहर्रम पर सौहार्द और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल

बैठक में आगामी पर्व मुहर्रम के संबंध में भी व्यापक चर्चा हुई। मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि त्योहार के अवसर पर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बना रहे, इसके लिए पुलिस और प्रशासन आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कृषि व्यवस्था की समीक्षा: खाद-बीज आपूर्ति और सोलर पंप योजना पर जोर

बैठक के दौरान कृषि संबंधित मुद्दों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। मंत्री श्री टेटवाल ने अधिकारियों से कहा कि जिले के किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, सोलर पंप योजना की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ने पर बल दिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को योजना का लाभ दिलाया जाए, जिससे उनकी उत्पादन लागत घटे और आय में वृद्धि हो।   

न्यूज़ सोर्स : मधुर भारत समाचार (संपादक)- माखन चौहान मो. 8871130606

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *